YouTube Change Monetization Policy 2021

हेलो दोस्तों आज हम इस लेख में हम YouTube Change Monetization Policy के बारे में बात करेंगे जोकि बहुत जरूरी है आज लोग अलग-अलग तरह के अपना खुद का यूट्यूब चैनल खोल रहे हैं ।

YouTube channel से पैसे कमाने के लिए यूट्यूब का कुछ YouTube monetization policy को पूरा करना होता है इसमें आपको 1 साल के अंदर अपने Youtube Channel पर 4000 घंटा और 1000 Subscribers होना चाहिए तब जाकर आपका यूट्यूब चैनल में टेंशन होता है उसके बाद यूट्यूब आपको पैसे देते हैं ।

जैसा कि हाल ही में जो भी व्यक्ति यूट्यूब पर अपना चैनल बनाए हुए हैं उसके ईमेल बॉक्स में Youtube के द्वारा एक मेल आया है changes to YouTube’s terms of services यह टाइटल से आपको एक Email मिला होगा तो आइए बताते हैं कि इसमें क्या क्या पॉलिसी चेंज हुआ है आपके यूट्यूब चैनल पर ।

Facial recognization restrictions ( चेहरे की पहचान प्रतिबंध ) :-

YouTube channel monetization policy मैं पहले से ही Youtube यह शर्त बताता है कि आप ऐसे कोई भी जानकारी एकत्र नहीं कर सकते हैं जो किसी व्यक्ति की अनुमति के बिना उसकी पहचान कर सकें । हालांकि इसमें हमेशा चेहरे की पहचान की जानकारी शामिल होती है नई शर्तें इसे स्पष्ट रूप से स्पष्ट करती है । यूट्यूब की तरफ से यह पहले से ही असर था कि आप किसी का चेहरा दिखा रहे हैं तो उसकी परमिशन लेकर दिखाएं उससे पूछ ले कि आपको कोई दिक्कत तो नहीं मैं अपने Youtube Channel पर आपका चेहरा दिखाना चाहता हूं अगर वह व्यक्ति आपको अनुमति दे देता है तो आप उसकी चेहरा को यूट्यूब चैनल पर दिखा सकते हैं इसमें कोई दिक्कत की बात नहीं है ।

YouTube’s right to monetize ( YouTube का मुद्रीकरण का अधिकार ) :-

YouTube को प्लेटफार्म पर सभी सामग्री का मुद्रीकरण करने का अधिकार है और विज्ञापन उन चरणों के वीडियो पर प्रदर्शित हो सकते हैं जो यूट्यूब सहयोगी कार्यक्रम में नहीं है । अगर आपका यूट्यूब पर चैनल है और 1000 सब्सक्राइबर्स 4000 वॉच टाइम पूरा नहीं किए हैं फिर भी आपके चैनल पर आपके वीडियो पर यूट्यूब एडवर्टाइजमेंट दिखाएगा और जितने भी पैसे होंगे वह यूट्यूब के पास जाएंगे जब आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाएगा फिर आपको पैसे मिलेंगे लेकिन अब पीना मोनेटाइज हुए चैनल यूट्यूब वाले आप के वीडियो पर विज्ञापन दिखाएंगे ।

Royalty Payment and Tax Withholding

राजस्व भुगतान के हकदार रचनाकारों के लिए ऐसे भुगतान ओ को U.S कर परिप्रेक्ष्य से रॉयल्टी के रूप में माना जाएगा और जहां कानून द्वारा आवश्यक होगा google करो को रोक देगा । जैसा कि इसमें बताया गया है कि आप यूएस के टैक्स वाला फॉर्म नहीं भरे हैं तो आपका ज्यादा टैक्स लग सकता है और भर दिए हैं तो वहीं आप का 30% लगेगा तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप अभी यूएस टैक्स फॉर्म भर सकते हैं ।

ये पढ़े :- Google Adsense Form W-8BEN |Adsense Tax Withholding

कृपया सुनिश्चित करे कि आपने शर्तों के अपडेट को ध्यान से पढ़ा है यूएस के बाहर के उपयोगकर्ता के लिए नई शर्ते एक जून 2021 से प्रभावी होगी इस तिथि के बाद यू ट्यूब का उपयोग जारी रखने से आप नई शर्तें से सहमत हो रहे हैं कृपया ध्यान दें यदि आप अपने बच्चों को यूट्यूब फिट का उपयोग करने की अनुमति देते हैं तो आप अपने बच्चों की ओर भी नहीं सरते से सहमत हो रहे हैं ।

तो आशा करता हूं कि आप YouTube monetization polic 2021 को ध्यान पूर्वक पढ़ लिए हैं ऐसे ही जानकारी से जुड़े रहने के लिए और सबसे पहले पाने के लिए रोजाना हमारे ब्लॉक पढ़ाते रहें और नीचे दिए गए बैल आइकन को दबाए ताकि यह जानकारी सबसे पहले आपको नोटिफिकेशन द्वारा मिल जाए ।

हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद अगर यह ब्लॉक आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और परिवार जनों में साझा करें एक बार फिर से हमारे ब्लॉग पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।

ये भी पढ़े :- YouTube Video के लिए Topic कैसे खोजे ? How To Find Topic For YouTube Video

YouTube Monetization 4000 Hours Watchtime New Rules

Youtube Channel कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए ?

Тех21к

Hello friends, I share this website daily about new technology, mobile apps, internet computers and problems related to the website.

Leave a Reply