Youtube चैनल की सेटिंग कैसे की जाती है?

हेलो दोस्तों नमस्कार आज के आर्टिकल्स में यूट्यूब के बारे में बताने वाला हूं YouTube चैनल की सेटिंग कैसे की जाती है ? तो आप इस आर्टिकल्स को अंत तक जरूर पढ़ें आपको कुछ फायदे मिलने वाले हैं । दोस्तों जैसा की आपलोग जानते है की youtube पर पैसा कमाने के लिए हमें youtube की policy के बारे में जान लेना चाहिए |

Youtube चैनल की सेटिंग कैसे की जाती है ?

Youtube चैनल की सेटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने जीमेल अकाउंट से यूट्यूब स्टूडियो में लॉगिन होने पाएंगे जो कि यह सेटिंग सभी यूट्यूब चैनल में होती है तो सबसे पहले आपको अपना जीमेल से लॉगिन हो जाना है जिस जीमेल से आपके यूट्यूब चैनल बने होंगे

Youtube Channel Requirements

Logo Designing

Youtube Channel Art Design

Video Editing

Thumnail

Mobile Number Verification

Channel Name Setting

Channel Tag

Channel Keyword

Youtube चैनल की सेटिंग कैसे की जाती है
Youtube चैनल की सेटिंग कैसे की जाती है

Youtube चैनल में Background को कैसे लगाएं ?

यूट्यूब चैनल में बैकग्राउंड लगाने के लिए सबसे पहले आपको युटुब चैनल आर्ट बनवानी पड़ेगी या आप canva की मदद से या फोटोशॉप की मदद से आप यूट्यूब चैनल आर्ट को डिजाइन कर सकते हैं अगर आपको यूट्यूब चैनल आर्ट नहीं बनाने आती है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं, YouTube चैनल की सेटिंग कैसे की जाती है ?

Design your YouTube channel art

यूट्यूब चैनल के पीछे जो भी इमेज होता है उसे हम चैनल आर्ट करते हैं

Youtube चैनल आर्ट साइज :2560 pxl wide by 1440 pixels.

channel art
Youtube Channel Art

Step 1

youtube setting

इसके बाद आपको Customize channel पर क्लिक करना है और youtube के सेटिंग में आ जाना है Youtube Customization

youtube कुस्तोमिज़तिओन
Youtube Customization

यहाँ पर आ जाने के बाद आपको दो आप्शन दिखाई देगा एक में आपको अपने youtube चैनल का logo अपलोड करना है और दुसरे में आपकों अपने youtube चैनल का Background इमेज लगाना है |

अपने youtube चैनल में Video watermark कैसे लगाएं ?

अपने youtube चैनल में video watermark लगाने के लिए सबसे पहले आपको अपने youtube studio में log in हो जाना है जैसे आप youtube channel background और Logo लगाये थे |

Video Watermark क्या है ?

Video Watermark एक subscriber button होता है जो की आपको विडियो के अंत में देखने को मिलते है ये button साइड कार्नर में छुपा होता है

image 1
Youtube video watermark

ये बटन को आप अपने हिसाब से सेट कर सकते है की आप अपने विडियो के अंत में दिखाना चाहते है या विडियो के बिच में उसके इसाब से लगा सकते है |

Channel keyword Set कैसे करे ?

youtube चैनल सेटिंग के लिए सबसे पहले आपको Youtube studio में जाना है और Setting option पर क्लिक करना है उसके बद्द Channel option पर उसके बाद आपको Keyword डालना है |

image 2
youtube keyword setting

Youtube चैनल की Subscriber hide कैसे करे ?

Y YouTube चैनल की सेटिंग कैसे की जाती है ? outube चैनल की Subscriber hide करना एक बेहतर आप्शन यां टूल हो सकता है, जैसे की आपका चैनल की subscriber कम रहता है तो जयादा यूजर विडियो देख कर चले जाते है और चैनल Subscribe नहीं करता है , अगर वही आपके चैनल की Subscriber hide होते है तो व्यूअर ज्यादा attract रहता है और आपके Youtube चैनल को subscribe करते है |

Youtube Studios – Setting – Channel – Subscriber count

image 3
Subscriber hide

Youtube Channel में मोबाइल नंबर verify कैसे करे ?

अपना यूट्यूब चैनल वेरीफाई करना एक बहुत ही अच्छी ऑप्शन है जोकि वेरीफाई करने के बाद आपके चैनल है कि नहीं हो सकते हैं कोई दूसरा व्यक्ति आपके चैनल पर वीडियो अपलोड नहीं कर सकता है जब तक कि आप उसको यूजर आईडी और पासवर्ड शेयर ना करें तो यह बहुत अच्छी ऑप्शन है चैनल वेरीफाई हो जाने के बाद आपके यूट्यूब चैनल यूट्यूब के सर्च में दिखने लगते हैं इसका बहुत फायदा है अगर आपको चैनल भी रिफाइन नहीं हो पाता तो आपका चैनल यूट्यूब के सर्च इंजन में शो नहीं करता ।

image 4

Conclusion

दोस्तों आज के इस आर्टिकल्स में मैंने यूट्यूब के चैनल के बारे में कुछ जरूरी जानकारी YouTube चैनल की सेटिंग कैसे की जाती है ? आपके साथ शेयर किया आशा करता हूं कि आपको ऐसे ही कंटेंट पसंद आता है अगर आपको यह पसंद आया है अगर किसी प्रकार की फिल्म मिली हो मदद मिली है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवारों में साझा शेयर जरूर करें आपको हमारे ब्लॉक का आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ।

अन्य पढ़े :-

आज के Working FreeFire Redem Code का प्रयोग करें

Youtube Channel कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए ?

Youtube Video Easly Download कैसे करे

YouTube Monetization 4000 Hours Watchtime New Rules

YouTube New Update | नए YouTube’s के लिए खुशखबरी

Тех21к

Hello friends, I share this website daily about new technology, mobile apps, internet computers and problems related to the website.

Leave a Reply