WWW, Http Vs Https, IP Address , URL , Client & Server क्या होता है ? जानिए पूरी जानकारी Hindi में |

हेलो दोस्तों स्वागत है हमारे ब्लॉग में जहां मै आपको नए-नए टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी बताता हूं और ऐसे ही जानकारी रोजाना पाने के लिए हम से जुड़े रहने के लिए नीचे दिए गए Notification Bell Icon को दबाए और हमारे ब्लॉग को Subscribe करें ।

आजकल के दौर में इंटरनेट कौन नहीं यूज करता है सभी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करता है और सभी के पास एंड्राइड मोबाइल है जैसा कि कोई व्यक्ति गाना सुनने के लिए इंटरनेट यूज करता है जैसे यूट्यूब वीडियो देखने के लिए और बहुत कुछ जानकारी को खोजने के लिए इंटरनेट पर सर्च करते हैं लेकिन कुछ व्यक्ति को यह नहीं पता है कि इस में यूज होने वाले हैं इसे क्या कहते हैं जैसे कि www, http Vs https, IP address, URL, client & server क्या होता है तो इसी पर हम इस ब्लॉग में आपको पूरी जानकारी बताऊंगा तो इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें ।

WWW क्या है ?

Www ( world wide web ) जो कि सभी वेबसाइट के पहले लगे होते हैं, जब कोई भी वेबसाइट खोलते हैं तो ब्राउज़र के URL बार में website के पहले www जरूर दिखाई देगा ।

www इसे हम टेक्निकली समझे तो यह information system होता है, या यह collection of data होता है , इसमें जितने सारे बेवफा फोटोज वीडियोस होते हैं वह स्टोर होते हैं या लिंक होते हैं कोई भी वेबसाइट के अंदर जो फाइलें होती हैं Image, Video or Document Link होता है,

www
www (World Wide Web)

जैसा कि मान लीजिए हम लोग इंटरनेट एक्सेस करते हैं तो सभी का एक श्रवण होता है जहां सारे इंटरनेट की डाटा स्टोर होते हैं जैसे की फोटो वीडियो डॉक्यूमेंट यह सारे एक server में स्टोर होते हैं और वह server url के द्वारा www में जाता है, हम लोग जब भी कुछ भी इंटरनेट पर सर्च करते हैं तो डब्लू डब्लू के माध्यम से वह सरवन में जाता है उसके बाद वहां से डाटा को सर्च करता है तब जाके हमें url के द्वारा फिर से www वेबसाइट पर आता है,

URL क्या है ?

URL ( Uniform resource locator ) इंटरनेट पर जो भी वेबसाइट सर्च करते हैं ओपन करते हैं किसी भी लिंक पर क्लिक करते हैं और किसी भी तरह का फाइल डाउनलोड करते हैं वीडियो देखते हैं आर्टिकल्स पढ़ते हैं किसी भी वेबसाइट को ओपन करते हैं उसका एक specific url होता है एक एड्रेस होता है जिसे हम url कहते हैं ।

url
URL

Http Vs Https क्या है ? Difference between http and https

Http ( hypertext transfer protocol ) : जैसा कि इसमें आपको पता चलता है ट्रांसफर प्रोटोकोल और इंटरनेट की भाषा में ट्रांसफर की मतलब फाइल को एक जगह से दूसरी जगह भेजना होता है, protocol का मतलब होता है http set of rules

इंटरनेट की दुनिया में कुछ भी फाइल आप भेजते हैं एक जगह से दूसरे जगह या फिर एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में है भेजते हैं, तो इसके लिए इंटरनेट की दुनिया में एक set of rules होता है ।

http
http and https

Https क्या है ?

Https ( hypertext transfer protocol secure ) : इसमें सिक्योर माना जाता है किसी भी वेबसाइट में एचटीटीपीएस लगा हो तो वह वेबसाइट सिक्योर माना जाता है जैसे की हम लोग कोई भी फॉर्म भरते हैं और सर्वर के पास सेंड कर देते हैं अगर हमारा वेबसाइट का डाटा बीच में है कोई हैकर चुरा ना पाए इसलिए वेबसाइट में secure socket layer का इस्तेमाल होता है ।

Https मैं बहुत ही सिक्योर डाटा होती है इसके द्वारा किसी भी प्रकार के हम लोग डाटा भेजते हैं तो डायरेक्ट सरवर के पास जाती है इसमें कोई बीच में कोई भी है कि नहीं कर पाएगा इसमें सिक्योरिटी ज्यादा होता है । इसमें डाटा आपका encrypted होगा ।

Client क्या होता है ?

इंटरनेट की दुनिया में क्लाइंट एक ब्राउज़र होता है, जिसे यूज कर कर हम लोग किसी भी प्रकार की जानकारी को इंटरनेट पर सर्च करते हैं और हम सरवर से रिक्वेस्ट करते हैं कि यह जानकारी खोज कर दिया जाए । खोजने का काम सरवर का होता है जो आपको तुरंत है वापस मिल जाता है ।

जैसे इंटरनेट पर कोई भी वेबसाइट पर क्लिक करके खोलते हैं तो वह वेबसाइट खुल जाता है और किसी भी प्रकार का उसमें इमेज बिगड़ा होता है तो उस पर क्लिक करते हैं तो ऑटोमेटिक हमें दिखाई देता है तो किसी ने किस से सरवर से लिंक होता है जो कि हमें तुरंत दर्शा देता है ।

Server क्या होता है ?

Server एक प्रकार का इंटरनेट डाटा बेस है जहां बहुत सारे डाटा स्टोर होते हैं क्लाइंट जो भी रिक्वेस्ट करता है तो डायरेक्ट सर्वर के पास आता है और सरवर उसे ढूंढ कर वापस क्लाइंट के पास भेजता है in server work request or response

Client send request to server, server get respond to client.

IP address क्या होता है ?

IP Address ( Internet protocol ) यह एक तरह का एड्रेस होता है यूनिक नंबर होता है जो हर डिवाइस के लिए जैसे स्मार्टफोन हो कंप्यूटर हो लैपटॉप फॉर प्रिंटर हो वाईफाई हो जो भी इंटरनेट से कनेक्टेड हो उस सभी का एक यूनिक एड्रेस होता है जिसे हम आईपी एड्रेस कहते हैं इसी एड्रेस से इंटरनेट की दुनिया में पहचान होती है और इंटरनेट पर कुछ भी एक्सेस करते हैं तो इंटरनेट यह पता करता है कि यह ip-address से कहां से एक्सेस कर रहा है कौन सी कंट्री से हैं,

ये भी पढ़े :- Digital Signature क्या है ? ये काम कैसे करते हैं ?

SEO क्या है ? SEO के प्रकार | जानिए पूरी जानकारी हिंदी में |

Bitcoin क्या है ? इसे प्राप्त कैसे करे ?

Conclusion

इस आर्टिकल्स में बताया हूं ओके इंटरनेट में कितने सारे इस्तेमाल होने वाले टेक्निक है उसके बारे में बताया हूं जैसे कि हम लोग वेबसाइट इस्तेमाल करते हैं तो उसमें www, http Vs Https , IP address , URL, client and server के बारे में बताया हूं ।

Тех21к

Hello friends, I share this website daily about new technology, mobile apps, internet computers and problems related to the website.

Leave a Reply