वर्डप्रेस में इंस्टॉलेशन और लॉगिंग की प्रक्रिया in Hindi | WordPress Installation Process

हेल्लो दोस्तों स्वागत है हमारे website पर आज के इस आर्टिकल्स में बताऊंगा वर्डप्रेस में इंस्टॉलेशन और लॉगिंग की प्रक्रिया, तो आप ध्यान से शुरु से अंत तक जरुर पढ़े, जैसा की आज कल सभी business online होते जा रहे है और online होने के लिए आपके पास एक website होनी चाहिए उसके बाद आप अपने business को online ले जा सकते है |

दोस्तों वर्डप्रेस में इंस्टॉलेशन और लॉगिंग करने से पहले आपको एक होस्टिंग की जरुरत होगी जहा आप अपने website को रख सकते है अगर आप होस्टिंग के बारे में नहीं जानते है तो आप निचे दिए गए link पर क्लिक कर के पढ़ सकते है की होस्टिंग क्या होता है| वर्डप्रेस में इंस्टॉलेशन और लॉगिंग की प्रक्रिया को जानने से पहले हम जान लेते है की वर्डप्रेस क्या होता है |

WordPress क्या होता है ?

WordPress के CMS है Content Management System जहाँ हम अपने business का website बनाते है, यह एक टूल है जिसकी मदद से हम website बनाते है इसमें हमें सरे feature Techque मिलते है जो हम website में इस्तेमाल करते है, WordPress में हमे theme or Plugins मिलते है Theme एक पुरे website की डिजाईन होते है और plugin website की सपोर्ट के लिए होते है, यह एक open source software है | वर्डप्रेस में इंस्टॉलेशन और लॉगिंग की प्रक्रिया in Hindi

Wordpress में Installationऔर Log In की प्रक्रिया in Hindi 1 1
वर्डप्रेस में इंस्टॉलेशन और लॉगिंग की प्रक्रिया in Hindi | WordPress Installation Process

वर्डप्रेस में इंस्टॉलेशन और लॉगिंग की प्रक्रिया in Hindi

Localhost पर वर्डप्रेस Installation की प्रक्रिया

Step 1) सबसे पहले वर्डप्रेस software फाइल को अपने अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में download कर ले

Go to Google Search WordPress , Click on Download WordPress

Download WordPress

Step 2) उसके बाद एक और software download करना होगा Xampp Software और Install करना है |

Xampp Software :- ये एक Software आपको Local Server Create कर के देता है जहाँ पर आप अपना website को Locally host कर
सकते है |

Step 3) अब आपको Local Server को स्टार्ट करना है , Start करने के लिए C:\xampp जा कर xampp-control.exe को स्टार्ट करना है

Start Services :- Apache, MySQL

localhost1
Xampp Server Start

Step 4) अब आपको जो फाइल download किये थे वर्डप्रेस का उसको Extract करे और उसमे को फोल्डर मिलेगा उसको copy कर के Xampp में जाना है C:\xampp\htdocs और रख देना है |

फोल्डर का नाम copy कर लेना है

Step 5) अब आपको google ब्राउज़र में जाना है http://localhost/phpmyadmin search करना है Database बनानी है |

2
phpmyadmin database create

Step 6) Install WordPress करने के लिए आपको दुसरे Tab में open करना है https://localhost/Websitename

1

install wp
Install WordPress

2

databs
WordPress install 2

3

3

4

22
Installation part 3

successs
Installation Success

ये सब पूरा हो जाने के बाद अब आप अपने website में लॉग इन हो सकते हो और website को Customize कर सकते है

WordPress website में Log In कैसे करे ?

WordPress website में Log In करने के लिए सबसे पहले आपको अपने google ब्राउज़र में चले जाना है और अपने website में LOG IN होने के लिए website को open करना है इसके लिए आपको localhost में जाना होगा

http://localhost/wordpress/wp-admin/

आपके website का जो भी नाम होगा उसको localhost के बाद लगाना है और आपके website खुल जाने के बाद Wp-admin लगाना है

image 8
WordPress Log In Page

अब इसमें आपको Username ओर password डालना होगा उसके बाद Log In करना है |

ये भी पढ़े :- Web hosting क्या होता है ? | Types of Web Hosting

Web Hosting Server में WordPress को Install कैसे करे ?

Web Hosting Server में WordPress को Install करने के लिए सबसे पहले आपके web hosting में Log In हो जाना है उसके बाद आपको Cpanel में Log in होना है |

  • Log in to Web Hosting Server
  • Log In to Cpanel
  • Go to Software option
  • Click on Worpress Manager by Softaculous
image 9
Web Hosting Cpanel Manager

अब आपको WordPress के Install पर क्लिक करना है आपको कुछ डिटेल्स डालनी होगी

image 10
WordPress Install

In Directory में से आपको WP हटा देना है और निचे में आपको admin details पूछा जायेगा Admin Username में जो भी नाम रखना चाहते है वह नाम दे उसके बाद आपको password डालना है और Insttal करना है |

Conclusion

दोस्तों इस Articles में हमने सिखा की वर्डप्रेस में इंस्टॉलेशन और लॉगिंग की प्रक्रिया in Hindi पूरी प्रोसेस जाना की हम वर्डप्रेस को इनस्टॉल कैसे करते है Ofline or Online तो आशा करता हु आपको हमारी आर्टिकल्स पसंद जरुर आया होगा तो आप अपने मित्रो में शेयर करे और ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग पर रोजाना आते रहे , हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद |

अन्य पढ़े :-

Cheapest Domain Name | .COM Domain Just In €1.99

WordPress vs Blogger in hindi

Customer review add eCommerce website from Amazon

WordPress GPL Themes And Plugins Free Download 2021 की हिंदी में जानकारी

Тех21к

Hello friends, I share this website daily about new technology, mobile apps, internet computers and problems related to the website.

Leave a Reply