WordPress GPL Themes And Plugins Free Download 2021 की हिंदी में जानकारी

नमस्ते हमारे website tech21k.in में आपका स्वागत है आज के इस Article में, मैं आपको WordPress GPL theme & plugins के बारे में बताऊंगा और WordPress GPL Theme & Plugins को हमें यूज़ करना चाहिए या नहीं, हमें WordPress GPL Theme and Plugins कहां से खरीदना चाहिए ? आप इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़ें और अपने मित्र एवं परिवार जनों में साझा करें तो चलिए स्टार्ट करते हैं

WordPress GPL Theme and Plugins क्या होता है ?

GPL ( General Public Licence) इसे हम GNU भी कहते हैं, GPL यह एक ऐसा licence है जो कि हम कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं किसी भी तरह का वेबसाइट ब्लॉग बनाने के लिए |

GPL Theme and Plugins बनाता कौन है ?

WordPress GPL Theme and Plugins को Developer बनाता है, जैसे की आप कोई भी वर्डप्रेस वेबसाइट पर देखते होंगे उसका डिजाइन जो कि वह Theme Developer and Company बनाता है, जो कि उसका दाम काफी महंगा होता है, उसी Theme and Plugins को Developer GPL में convert करते है |

WordPress GPL Theme and Plugins हमें सस्ते में क्यों मिलते हैं ?

GPL Theme हमें काफी सस्ते मिलते हैं Compare to Original Theme , Original theme को GPL में Convert करते है | Developer उसमें कुछ Script को add कर देता है, जैसे Website की जानकारी उस Developer को पता होते रहे और उस website में कहा से traffic आता है कितने backlink बने है सरे जानकारी developer को मिलती रहती है और यही नहीं अगर आप उस थीम में adsense ऐड करते है और उसपर जो click होता है उससे भी कुछ पैसे developer को जाता है, इसी तरह developer पैसे कमाता है |

Internet पर काफी सारे ऐसे वेबसाइट है जहां पर हमें फ्री में WordPress GPL Theme and Plugins डाउनलोड करने को मिलते हैं और काफी ऐसे वेबसाइट है जहां पर लोग कम दामों में बेचते हैं |

GPL Theme and Plugins बिना किसी Activation Key से चलता है इसमें कोई Activation Key की जरूरत नहीं पड़ती है | और वही आप अगर Activation key के साथ खरीदते हो तो उसमे आपको महंगे पैसे देने पड़ते है और उस थीम को install कर के उसे Activate करना परता है |

GPL Theme and Plugins Free में डाउनलोड करना और किसी से खरीदने में क्या अंतर है ?

पैसे देकर खरीदने पर आपको Minor Support मिलेगी जैसे कि installation में आती है तो जहां से हम खरीदे हैं वह Solve कर देते हैं और समय-समय पर हमें अपडेट भी देते रहते हैं | और हमें उस पर भरोसा होता है की सही Theme है |

वही आप Free में GPL Theme and Plugins Download करते हैं तो उस Theme & Plugins में कुछ ना कुछ error होते हैं जोकि सॉल्व नहीं होता और डेवलपर फ्री में इसलिए देता है कि वह कुछ पैसे कमा सकें जैसे कि जो भी टीम आप फ्री में डाउनलोड किए हैं उसमें डेवलपर अपना कुछ स्क्रिप्ट ऐड कर देता है जो कि उससे डेवलपर को फायदा होता है |

ये भी पढ़े :- Youtube Video Easly Download कैसे करे |

Free GPL Download sources : www.jojo-themes.net , gplfreetheme.com, www.2nulled.com etc. ये कुछ website के link है जहा से आप free में WordPress Theme and Plugis को Download कर सकते है |

तो आपको कैसी लगी यह जानकारी ऐसे ही जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट पर रोजाना आते रहे, कैसी लगी यह जानकारी आप हमें अपना राय विचार Comment box में लिखकर बताएं ,अगर आपको कुछ help चाहिए तो आप हमें Contact कर सकते है | और अपने मित्र एवं परिवार जनों में साझा करें हमारे Articals को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद |

Тех21к

Hello friends, I share this website daily about new technology, mobile apps, internet computers and problems related to the website.

Leave a Reply