Website में कौन सा तकनीक यूज़ हुआ है कैसे पता करें ?
दोस्तों आज के दौर में सभी लोग इंटरनेट पर सर्च करते हैं अपना सवाल और किसी भी चीज के जानकारी पाने के लिए और हमें सारे जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध होती है कोई न कोई वेबसाइट पर |
तो आज हम जानेंगे कि किसी भी वेबसाइट को कैसे पता करे की उसमे कौन सा टेक्नॉलॉजी इस्तेमाल हुआ है |
वेबसाइट की तकनीक को जानने के बाद हमें अपनी वेबसाइट डिवेलप करने में आसानी होती है खासकर Website developer और Programmer को बहुत फायदेमंद होती है कि किसी भी वेबसाइट का तकनीक जन जाने के बाद |
वेबसाइट की तकनीक को कैसे पता करें ?
सबसे पहले आपको Google chrome browser में जाना है वहां पर आपको एक google chrome का Extension install करना है अपने ब्राउज़र में उस extension का नाम है Wappalyzer इस extension को अपने ब्राउजर में install करें |
Extension install कैसे करें ?
गूगल क्रोम में किसी भी प्रकार का extension install करने के लिए chrome browser में side में 3 डॉट पर क्लिक करें उसके बाद more tools पर क्लिक करके एक्सटेंशन ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद मेनू ऑप्शन पर क्लिक करके ओपन क्रोम वेब स्टोर पड़ जाए या आप डायरेक्ट सर्च कर सकते हैं क्रोम वेब स्टोर |

सर्च बारे में लिखें Wappalyzer
सामने आपको Wappalyzer icon show होगा उस पर क्लिक करके install करें | उसके बाद आपको एक ऑप्शन आएगा add to browser उस पर क्लिक करके अपने ब्राउज़र में add कर ले |
Wappalyzer tools कि इस्तेमाल करके किसी भी वेबसाइट के बारे में कैसे पता करें ?
सबसे पहले आपके ब्राउज़र भी कोई भी वेबसाइट सर्च करें सर्च करने के बाद मेन वेबसाइट पर आ जाए जैसे कि www.tech21k.in इस तरह उसके बाद आपको यूआरएल के बगल में बहुत सारे स्टेशन का आइकन सो होगा उसमें Wappalyzer icon पर क्लिक करें आपको पूरा इंफॉर्मेशन जानकारी देखने को मिल जाएंगे जैसे कि वेबसाइट कौन सी लैंग्वेज में बने हैं इसमें कौन-कौन से प्लगइन यूज़ हुए हैं और कौन-कौन से फ्रेमवर्क इस्तेमाल हुए हैं सारे जानकारी आपको मिल जाएंगे तो है ना यह आपके लिए बहुत फायदेमंद |

Conclusion
आज के इस ब्लॉक में आपने सीखा किसी भी वेबसाइट के बारे में उसके तकनीक की जानकारी कैसे प्राप्त करें जैसे की वेबसाइट कौन सी लैंग्वेज में होनी है कौन सा फ्रेमवर्क यूज किया है और कौन-कौन से प्लगिंस यूज किए हैं यह सारा जानकारी आपको एक स्टेशन के माध्यम से सिखाया हूं |
ऐसे ही जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉक पर रोजाना आते रहे और Notification bell icon को press करें ताकि हम नए पोस्ट डाले तो आपको Notification सबसे पहले मिल जाए | अगर आपके मन में कोई प्रशन हो तो आप हमें comment box में पूछ सकते हैं हमारे blog पढ़ाने के लिए और पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद |