Top 5 Useful Websites For All | महत्वपूर्ण वेबसाइट्स
हेलो दोस्तों आज एक ऐसे टॉपिक पर बात करने जा रहा हूं जो कि आप लोगों को बहुत मदद मिलेगी जोकि सभी को जानना चाहिए
आज बात करने वाले हैं पांच ऐसे उपयोगी वेबसाइट के बारे में जो कि सभी को उपयोग में आ सकता है आजकल गूगल पर कौन नहीं है सर्च करता हमें किसी भी वस्तु पर जानकारी पाने के लिए सर्च करनी होती है तो इसी बीच हम आपको पांच ऐसे साइट्स के बारे में बताएंगे जिसे आप अपने ब्राउज़र में सेव करके रख सकते हैं वह आपको बहुत मदद मिलेगी ।
Top 5 useful websites for all
👉 HDWallpaper.in यहां पर आपको बहुत अच्छे अच्छे वॉलपेपर मिल जाएंगे जो कि आपको डेस्कटॉप एंड मोबाइल के लिए उपलब्ध है यहां पर आपको सबसे ज्यादा हाई क्वालिटी वाला फोटोस मिल जाएंगे जैसे कि 4k से 8k वाला फोटो मिल जाएंगे ।
Link :- https://www.hdwallpapers.in/
👉 BugMeNote :- यह वेबसाइट बहुत मदद वाली है जैसे कि अगर हम किसी भी प्रकार की वेबसाइट पर जाते हैं अगर किसी सर्विस को लेना होता है तो हमें पहले रजिस्टर करना होता है उसके बाद लॉगिन करना होता है आप इस वेबसाइट की मदद से छोटे-मोटे वेबसाइट की लॉग इन एक्सिस निकाल सकते हैं ।
Link:- http://bugmenot.com/
👉 ZAMZAR :- इस वेबसाइट से आपको बहुत मदद मिलेगी इस वेबसाइट में आप अलग-अलग फाइल को अलग-अलग फॉर्मेट में आसानी से कन्वर्ट कर सकते हैं ।
Link :- https://www.zamzar.com/
इसमें आप 50MB तक फाइल को कन्वर्ट कर सकते हैं । Converted file into Image formats
Document formats
Music formats
Video formats
E-book formats
Compressed formats
Video presents
ये भी पढ़े :- Top Website For Free software download | Useful Website
👉 Hacker news :- यहां पर आप नया नया टेक्नोलॉजी के बारे में जान सकते हैं कौन-कौन सी टेक्नोलॉजी अभी आया है उसके बारे में आप अच्छे से जानकारी पा सकते हैं ।
Link :- https://news.ycombinator.com/news
👉 Bleepingcomputer :- यह वेबसाइट especially ransomware Malware and viruses के लिए बनी हुई है, इस वेबसाइट पर आपको नए-नए वायरस के बारे में जानकारी मिलती रहती हैं । अगर कोई भी नया वायरस आया है तू उसके बारे में आपको जानकारी मिलेगी और उस से कैसे बचना है यह भी जानकारी आपको प्राप्त होगी।
Link :- https://www.bleepingcomputer.com/
अगर इसमें से आपको जो भी वेबसाइट पसंद है उससे अपने गूगल क्रोम ब्राउजर में बुक मार कर ले ताकि आपको जरूरत पड़ने पर आसानी से सर्व कर सके ।
तो कैसी लगी यह जानकारी आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं ऐसे ही जानकारी पाने के लिए आप हमारा वेबसाइट रोजाना विजिट करते रहें और सबसे पहले अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गए बैल आइकन को दबाए अगर आपको यह कंटेंट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ साझा करें हमारे ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ।