हेल्लो दोस्तों स्वागत है Tech21k.in Blog पर आज के इस Articles में Spice Money के बारे में बताने वाला हु की Spice Money Kya hai, Spice Money में Registeration kaise karna hai, और Login कैसे करना है पूरी जानकारी हिंदी में बताऊंगा तो आप इस Articles को अंत तक जरुर पढ़े |
Spice Money क्या है ?
Spice Money भारत की सबसे बड़ी ग्रामीण फिनटेक कंपनियों में से एक है और इसने सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में डिजिटल, वित्तीय और वाणिज्यिक सेवाओं में बदलाव लाया है।
5 लाख से अधिक ग्रामीण उद्यमियों (अधिकारी) को बनाने और 12 बिलियन अमरीकी डालर के वित्तीय लेनदेन का प्रबंधन करने के बाद, हम सालाना 150% से अधिक बढ़ रहे हैं। हमारी सेवाएं 10 करोड़ उपभोक्ताओं को लाभान्वित करती हैं और आधुनिक भारत में सबसे भरोसेमंद ग्रामीण फिनटेक कंपनियों में से एक मानी जाती हैं।

स्पाइस मनी एक ऐसा सेवा प्रदाता है जिसके माध्यम से आप निम्नलिखित सेवाओं का लाभ प्राप्त करके एक दुकान स्थापित कर सकते हैं जैसे कैश विड्रोल, मनी ट्रांसफर, बैंक बैलेंस इंक्वायरी, बैंक मिनी स्टेटमेंट, पैन कार्ड एजेंसी, रेल टिकट बुकिंग एजेंसी, मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, बस बुकिंग, एयर टिकट बुकिंग, इसके अलावा और भी ढेर सारी सेवाएं आपको यहां पर दी जाती हैं|
Spice Money की शुरुआत कब हुई ?
Spice Money जो की आज पुरे भारत में पोपुलर है इसकी शुरुआत जनवरी 2021 में, हमने स्पाइस मनी तो लाइफ बनी अभियान शुरू किया, जो ग्रामीण उद्यमियों को शून्य निवेश के साथ अपना डिजिटल दुकान शुरू करने का अवसर देता है।
Spice Money कौन सा Services देती है ?
Spice Money की एसे बहोत सरे Online Services है जो की आपके मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से देती है इसका एक पोर्टल website है जिसपर आप अपने id से लॉग इन कर के services की लुप्त उठा सकते है |
Spice Money Services
Mobile Recharge, Dth Recharge, Bill Payment, Electricity Bill Payment, DMT (Domestic Money Transfer), Ticket Booking, Money Transfer, AEPS, UPI Cash, mPOS, Aadhar Pay, Prepaid Card,

Spice Money से कैसे जुड़े ?
Spice Money से जुड़ने के लिए सबसे पहले आपकी उम्र 18 होनी चाहिए और इसमें आपको कुछ जरुरी दस्तावेज लगता है जो आपको सबमिट करनी है , Spice Money से जुड़ने के लिए आपको Registration करना पड़ेगा जो की आपको कुछ शुल्क देनी पड़ेगी , आप Spice Money Distributer से बात कर सकते है नहीं तो आप direct स्पाइस मनी की website पर विजिट कर सकते है |
Spice Money Required Documents:-
आधार कार्ड साइन किया हुआ
पैन कार्ड साइन किया हुआ
एक फोटो
अपना ईमेल ID और मोबाइल नंबर

Spice Money में Login कैसे करे ?
Spice Money में Login करने के लिए सबसे पहले आपके पास Login Id होनी चाहिए जो की आपको मैंने ऊपर बताया हु की कैसे लेना है उसके बाद आप Spice Money की Apps भी Download कर सकते है और अपने Computer/Laptop से भी इस्तेमाल कर सकते है Spice Money Login

Spice Money की Commission List क्या है ?
स्पाइस मनी में आपको 200 रुपये से कम के रिचार्ज पर 0.75% और 200 रुपये से ऊपर के रिचार्ज पर 2% कमीशन मिलता है।
Spice Money में Commission के लिए 3 Plans है इसके हिसाब से आप चुनाव कर सकते है की आप कितना कमाना चाहते है
Conclusion
मैंने आपको इस articles में Spice Money के बारे में बताया हु की आप Spice money से कैसे जुड़ सकते है और अछे खासे पैसे कम सकते है तो आज ही Spice money से register होइए और पैसे कमाइए , इससे जुड़कर आप अपने दुकानों को डिजिटल की ओर बढ़ा सकते है और अपने कमाई 4x कर सकते है , तो ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर रोजाना आते रहे और सबसे पहले update पाने के लिए हमारे ब्लॉग को Subscribe जरुर करे निचे साइड में दिए Bell icon का बटन दबाइए और सबसे पहले अपडेट पाइए, अगर अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ साझा Share करना न भूले , आपका हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद |
ये भी पढ़े :-
Instagram Followers Hack कैसे करे
आज के Working FreeFire Redem Code का प्रयोग करें
FreeFire Redeem Code फ्री में प्राप्त कैसे करें ? | How To Earn FreeFire Redeem Code
[…] Spice Money क्या है Hindi में जानकारी […]
[…] Spice Money क्या है Hindi में जानकारी […]