अपनी Website के लिए Payment gateway के लिए कैसे Apply करें ।
हेलो दोस्तों स्वागत है हमारे Tech21k.in पर आज के इस ब्लॉक में मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने वेबसाइट के लिए payment gateway कैसे ले सकते हैं , payment gateway तो बहुत सारे हैं लेकिन आज किस ब्लॉक में मैं आपको बताऊंगा की सबसे कम commission काटने वाला payment gateway कौन सी है और उसे आसानी से कैसे ले सकते हैं
Payment gateway क्या होता है ?
Payment gateway एक plateform है जहां हम पैसे को collect करते हैं, जैसे कि पैसे का लेन देन करना,
Payment gateway को आसान भाषा में समझे तो इसे हम शॉपिंग मॉल का एग्जांपल ले सकते हैं जैसे हम लोग शॉपिंग मॉल में कपड़े खरीदने जाते हैं और वहां पर जो लेना होता है उसे हम इकट्ठा करके पैसा जमा करने के लिए कैश काउंटर पर जाते हैं फिर हम लोग बिलिंग करवाते हैं और पूरा पैसा जमा कर देते हैं इसी तरह payment gateway में हम लोग E-commerce के Website में इस्तेमाल करते हैं जहां पर हम लिंक के माध्यम पैसे collect करते हैं ।
किसी भी तरह के Online Business करने के लिए हमें Payment Gateway की आवश्यकता होती है तो चलिए मैं आपको बताता हूं सबसे कम कमीशन वाला payment gateway कैसे लें ।
Payment gateway के लिए कैसे apply करें ?
मैं आपको एक ऐसे पेमेंट गेटवे के बारे में बता रहा हूं जो कि इंडिया का पॉपुलर पेमेंट गेटवे है और इसमें आपको कोई बहुत कम कमीशन देनी पड़ती है मात्र इसमें 1 से 2% देनी होती है । जिसका नाम है PayUmoney नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके official website पर जाए ।
Link :- Payment Gateway Apply
सबसे पहले मैं बता दूं कि इसमें आपको किन-किन documents की आवश्यकता होगी ।
- Pan Card
- Adhar card
- Bank passbook (with Bank stamps) or Cancelled Check
ऊपर दिए गए सारे डाक्यूमेंट्स आपको ऑनलाइन अपलोड करनी होगी और आप जो भी वेबसाइट में payment gateway लगाना चाहते हैं उस Website का URL देनी होगी ।
अगर आपको payment gateway लेने में कोई दिक्कत हो रहा हो तो आप हमें comment box में लिख कर जरुर बताएं हम आपको सहायता जरुर करेंगे ।
ये भी पढ़े :- Website में कौन सा तकनीक यूज़ हुआ है कैसे पता करें ?
अपनी वेबसाइट में payment gateway कैसे लगाएं ?
Payment gateway लगाने के लिए सबसे पहले पता होना चाहिए कि आपसी वेबसाइट किस programming language भी बनी हुई है । जैसे PHP, asp.net Or CMS WordPress
इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको दो चीजों की जरूरत होती है जो कि है merchant key ki or merchant salt यह दोनों key की मदद से आप अपनी वेबसाइट में payment gateway को इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Features of Payumoney Payment Gateway
Intregation करने में आसानी होती है इसे हम आसानी से अपने website में लगा सकते है और पैसे collect कर सकते है, Share Payment Handle इसमें हम एक दुसरे से payment handle share कर सकते है, Request Payment इसमें हम अपनी product के नाम से amount के साथ payment Link बनाकर अपने Customer को भेज सकते है और लिंक के माध्यम से पैसे प्राप्त कर सकते है । Button अपने हिसाब से खुद से payment button को design कर सकते है ।
PayUmoney Payment Gateway Tools
WEBFRONT, WEBSTORE, EVENT, SUBSCRIPTION, IMAIL INVOICE, SMS INVOICE ये सारे TOOLS को इस्तेमाल कर के आप अपने Customer से आसानी से पैसे प्राप्त कर सकते है ।
CONCLUSION
इस ARTICALS में बताया PAYMNET GATEWAY क्या होता है इसे कैसे इस्तेमाल करते है । और इसको इस्तेमाल करके आसानी से अपने कस्टमर से पैसे कैसे प्राप्त कर सकते है और इसके TOOLS के बारे में ।
कैसे लगा ये ARTICALS हमें COMMENT BOX में लिख कर जरुर बताये और एसे ही जानकारी पढने के लिए हमारे ब्लॉग पर रोजाना आते रहे अगर आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ साझा जरुर करे हमरे ब्लॉग पर आने के लिए और पढने के लिए आपका धन्यवाद ।