PAN card को Aadhar card से Link कैसे करें ?
हेलो दोस्तों तो फिर से एक नया जानकारी लेकर आ गया हूं दोस्तों सरकार रूल्स के हिसाब से आपके Pan Card Number से Adhar Card Number को जोड़ना अति आवश्यक हो गया है, अगर आपने PAN number से Aadhar card को Link नहीं किया तो आप पर कार्रवाई हो सकती है और आपको ₹1000 भरपाई सरकार को देनी पड़ सकती है ।
सरकार की नियति है जो कि आपको Pan Card से Adhar Card को Link करना है इसकी अंतिम दिनांक 31 मार्च 2021 है । तो जल्दी से आप अपना PAN card को Aadhar card से Link कर ले ।
PAN card को Aadhar card से Link कैसे करें ?
PAN card को Aadhar card से Link करने के लिए सबसे पहले आपको एक वेबसाइट पर जाना है ।

Link :- Pan Card To Adhar Card Link
यह वेबसाइट एक गवर्नमेंट की Website है जहां से Income Tax की सारे काम होते हैं, अगर आप पहले ही PAN card से Aadhar card Link कर चुके हैं तो यहां पर आप चेक कर सकते है की आपका Pan Card Number Adhar Card से Link है या नहीं , Link Adhar Status इस Link पार click कर के ये पता कर सकते है की आपका Pan Card Adhar Card से Link है की नहीं ।
Pan Card से Adhar Card को जोडने के लिए इसमें आपको कुछ जरूरी जानकारी को भरना पड़ेगा जैसे आपका Pan Card Number, Name, Adhar Card Number और आपका मोबाइल नंबर जो आपके अधर में link है उसपर otp जायेगा सरे जानकारी भरने के बाद आपको otp डालकर verify कर लेना है
आशा करता हूं कि आप को इस Blog को पढ़ने के बाद मदद जरूर मिली होगी तो आप इस Blog को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों और परिवार जनों पर साझा करें और उन्हें मदद करें pan card को adhar card से Link करने में । ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Blog पर रोजाना आते रहे और सबसे पहले Update पाने के लिए साइड में दिए गए bell icon को प्रेस करे और सबसे पहले Notifiocation पाए , हमारे blog पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ।