Online Image/Photo/Signature Resize and Crop कैसे करें
हेलो दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर यहां पर मैं आपको नई तकनीक से जुड़ी जानकारी शेयर करता हूं ताकि आपको मदद मिल सके आज के इस आर्टिकल्स में मैं बताऊंगा की आप Online Image/Photo/Signature Resize and Crop कैसे करें
Online Image/Photo/Signature Resize and Crop क्या होता है ? इसकी जरूरत हमें कब पड़ता है ?
Online Image/Photo/Signature Resize and Crop क्या होता है ? की जरूरत अभी काफी लोगों को पड़ता है जैसे कि आप ऑनलाइन किसी भी प्रकार की जॉब वैकेंसी हो या पढ़ाई से जुड़ी फॉर्म हो तो उसमें आपको फोटो और अपना हस्ताक्षर की छाया प्रति डालना होता है जो कि हमें एक सीमित सीमा में साइज होता है, इसलिए हमें फोटो को resize or crop करने की जरूरत होती है ।
हम आपको यहां पर एक ऐसे वेबसाइट के बारे में बताएंगे जहां से आप आसानी से अपने फोटो को resize कर सकते है

Online photo resize कहां से करें ?
Online photo resize करने के लिए ऐसे बहुत सारे वेबसाइट है जिसकी मदद से आप अपने फोटो को resize कर सकते है
Online photo resize
यह एक बहुत अच्छी वेबसाइट है जहां से आप आसानी से अपने फोटो को resize or compress कर सकते है, इस वेबसाइट पर आप अलग-अलग फॉर्मेट की इमेज को resize कर सकते हैं, Image Format: JPEG, PNG, BMP etc. इस साइट को ओपन करना है और आपको अपना फोटो अपलोड करना है ।
Compress Method में आपको बहुत सारे ऑप्शन देखेंगे A,B,C,D….. इसमें आपको C ही रखना है इससे आपके इमेज फटेंगे नही ।

Image Quality :- यह बहुत ही अच्छी ऑप्शन है इसका ही इस्तेमाल आपको करना है क्वालिटी बढ़ाना और घटाना है यहां से ही आपके इमेज की क्वालिटी बढ़ेगी और घटेगी ।

Image Quality सेट करने के बाद अब आप Compress Image पर Click करे क्लिक करते आपके इमेज निचे आ जायेंगे जहा पर क्लिक कर के download कर सकते है |
Online Image Crop कैसे करे ?
Online Image Crop करने के सबसे पहले आप ये पता कर ले की आपको कितने साइज़ की इमेज की जरुरत है, उसी हिसाब से आप अपने इमेज को crop करे , Online Image/Photo/Signature Resize and Crop कैसे करें
Online Image Croping Website
सबसे पहले आपको इस website पर चले जाना है और अपना इमेज अपलोड करना है जो इमेज को आप क्रॉप करना चाहते है .

CROP OPTIONS
इसमें आपको सरे आप्शन दिखाई देंगे इसमें आपको Width (Px) or Height (Px) set करना है, या आप इमेज के कार्नर को पकड़ कर Move कर सकते है जितना आपको रखना है उसको उतना फिक्स कर सकते है |
Your IMAGE has been cropped!
और आपको download का आप्शन मिल जायेगा आप अपने crop इमेज को download कर सकते है |
Conclusion
इस आर्टिकल्स में मैंने बताया है की आप Online Image/Photo/Signature Resize and Crop कैसे कर सकते है वो भी असानी से मैंने आपको एसे website की link दिए है जाहा से आप अपने इमेज को असानी से Compress, Resize, Crop कर सकते है , तो कैसी लगी ये अर्तिक्ल्स आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर जरुर बताये , और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले , आपको हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद |
ये भी पढ़े :-
Top 5 Website Free Download Final Year Project 2021
YouTube New Update | नए YouTube’s के लिए खुशखबरी
Nokia C30 में होगी 6,000mAh की बैटरी, लीक हुई सप्लाई और Specification!
Website Traffic Generator | Free में अपने Website/Blog पर Traffic लाएं