Online form के लिए photo resize कैसे करे ?

आज के आर्टिकल में बहुत एक बहुत अछे प्रश्न के बारे में बताऊंगा जो की सभी को online form भरने में जरुरत होती है फोटो को 100kb के आकार में कैसे बदला जाए | resize image to 100kb

आजकल के दौर में हमें सभी लोगों को किसी ना किसी प्रकार की Online form भरना पड़ता है जो कि सारे जानकारी दिया जाता है और साथ में ही अपना डॉक्यूमेंट प्रमाण पत्र और अपनी (छवि) फोटो दिया जाता है |

सभी वेबसाइट पर डाटा अपलोड के कुछ ना कुछ लिमिट होते हैं कहीं 200kb तो कहीं 100kb के आकार में अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करने की सिमित होती है

अपने फोटो को Resize कैसे करे ? How do I resize an image below 100 KB ?

बहुत से ऐसे तरीके हैं जिसे हम इस्तेमाल कर के फोटो की आकार को कमा सकते हैं,उसी में से कुछ तरीके बता रहा हूं |

  1. Photoshop :- यह सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करके हम अपनी फोटो को resize or compress कर सकते हैं वह भी बिना Resulation कम किए ,आप resize image to 100kb में कर सकते है |

Step :- सबसे पहले फोटोशॉप को खोलें इसमें इमेज को insert करें इमेज को insert करने के लिए File Menu पर क्लिक करें उसके बाद Open ऑप्शन पर क्लिक करें |

फोटोशॉप में फोटो आ जाने के बाद एक बार फिर से File Menu पर क्लिक करें उसके बाद Save for web ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद दाहिने में quality का एक बॉक्स दिखाई देगा उसमें 100 होगा उसे कम करे और Save पर क्लिक करे आपका फोटो का साइज कम हो जाएगा |

Online form के लिए photo resize कैसे करे
How to resize image using photoshop
  1. Paint :- फोटो पर right क्लिक करके edit ऑप्शन पर क्लिक करें , आपका फोटो paint में खुल जाएगा | उसके बाद Resize बटन पर क्लिक करें या (Cltrl+W) बटन को दबाए , इससे Resize and Skew का PopUp बॉक्स खुल जाएगा |
photo resize using paint
photo resize using paint tools

इसमें सबसे पहले Maintain aspect ratio के बॉक्स को unselect करें | इसके बाद आप Pixels में Horizontal and Vericals के box में दिए गए नंबर को चंगे करे इससे आपके फोटो resize हो जायेगा |

ये भी पढ़े :- How can I contact the bank by my Gmail account for enquiry ?

WordPress GPL Themes And Plugins Free Download 2021 की हिंदी में जानकारी

  1. Online photo resize :- ऑनलाइन फोटो रिजाइज करने के लिए एक बहुत अच्छे Website है , जो कि आपका काम सेकेंडो में कर देगा | उस टूल्स का नाम है toolur यह सबसे best tools अपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है , इस website में अपने फोटो को अपलोड कीजिएगा उसके बाद Image quality को कम करिएगा और Compress Images पर क्लिक कीजिएगा उसके बाद आपका फोटो नीचे डाउनलोड का लिंक आ जायेगा लिंक पर क्लिक कर के फोटो को डाउनलोड कर सकते है |

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हम लोग सीखें के इमेज को रिचार्ज कैसे करते हैं इसमें तीन टूल्स के बारे में जाने और उसका प्रयोग कैसे करते हैं 1.Photoshop 2. Paint, 3. Online photo resize आप इस तीनों टूल्स की मदद से अपने मुताबिक अपनी (छवि) फोटो को आकार कम कर सकते हैं |

ऐसे ही नया जानकारी पाने के लिए हमारे Website Tech21k.in पर हर रोज आते रहे , और यह blog पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद अगर इस आर्टिकल से संबंधित आपको कुछ कहना है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं अगर आप चाहते हैं रेगुलर अपडेट नोटिफिकेशन सबसे पहले आपको मिले तो हमारे वेबसाइट में लगा हुआ बैल आइकन को दबाए और अच्छा लगा है तो अपने दोस्तों के साथ साझा करे धन्यवाद |

Тех21к

Hello friends, I share this website daily about new technology, mobile apps, internet computers and problems related to the website.

Leave a Reply