I Love Pdf क्या है ?

हेलो दोस्तों नमस्ते आज के इस आर्टिकल्स में मैं बताने जा रहा हूं एक ऐसे वेबसाइट के बारे में जहां से आप अपने जरूरत कामों को पूरा कर सकते हैं जिसका नाम I Love Pdf है , आप इस आर्टिकल्स को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आपको इसमें इस्तेमाल होने वाले टूल्स की जानकारी मिल जाए ।

I Love Pdf क्या है ?

I Love Pdf एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आपको 22 से भी ज्यादा सर्विसेस देखने को मिलते हैं इसमें आप pdf जुड़ी सारी टूल्स मिलते है जैसे की Merge PDF, split PDF, compress PDF, PDF to word, pdf to excel, word to PDF, PowerPoint to PDF etc. इस वेबसाइट में आपको सभी पीडीएफ से जुड़े सलूशन मिल जाएंगे ।

image
I LOVE PDF

Pdf क्या होता है ?

Pdf (portable document format) यह एक सिक्योर फाइल होते हैं जिसे हम एडिट नहीं कर सकते हैं और कुछ भी चेंज नहीं कर सकते हैं और इसमें कोई भी लाइन चेंज नहीं होंगी जो लिखी हुई होंगे वही आप अगर किसी और कंप्यूटर में खोलेंगे तो सेम खुलेंगे । Pdf फाइल को एडिटिंग करने के लिए हमें कुछ सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है उसकी मदद से हम पीडीएफ फाइल को एडिट कर सकते हैं । इस फाइल को हम किसी के पास भी शेयर कर सकते हैं किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होंगी ।

Pdf File कैसे बनाते है ?

Pdf File बनाने के लिए आप अपने कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में कुछ भी टाइप करते हैं या फॉर्म बनाते हैं तो उसे हम कैसे पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं आइए जानते हैं इसके लिए तेरा बहुत सारे सॉफ्टवेयर है जिससे आप I Love Pdf वेबसाइट की मदद से आप अपने MS -Word फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं या अपने फाइल को खोलकर प्रिंट कर सकते हैं अगर प्रिंटर ना लगा हो तो आप अपने फाइल को पीडीएफ में डायरेक्ट कन्वर्ट कर सकते हैं (Ctrl+P)

Pdf की आवश्यकता क्यों पड़ी ?

Pdf की आवश्यकता है इसलिए पड़ी क्योंकि बहुत सारे फाइल अलग-अलग फॉर्मेट में होते हैं जब किसी भी तरह का डॉक्यूमेंट फाइल को किसी अन्य डिवाइस के अंदर यानी एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर ट्रांसफर करते हैं या कंप्यूटर से मोबाइल में ट्रांसफर करते हैं तो उनका फॉर्मेट कुछ बदलता जाता है क्योंकि जरूरी नहीं है कि सभी कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर वर्जन एक ही हो सभी कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर की वर्जन अलग-अलग होते हैं इसलिए हमारे डॉक्यूमेंट अकाउंट बदल जाता है और टेक्स्ट इधर उधर हो जाता है इसलिए हम पीडीएफ इस्तेमाल करते हैं कि कि इसमें आपको कुछ भी चेंज नहीं हो पाता यह सिक्योर हो जाता है और हमें पढ़ने में आसानी होता है ।

i love pdf
I Love Pdf

Pdf File के क्या फायदे हैं ?

  1. Pdf file को किसी भी कंप्यूटर में किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम में या किसी भी मोबाइल में पढ़ा जा सकता है ।

इसमें कोई भी कंटेंट चेंज नहीं होता, कोई भी टेक्स्ट फॉरमैट चेंज नहीं होता, लेआउट में किसी भी तरह की चीज नहीं होता ।

  1. PDF files में बहुत सारे प्रेजेंटेशन को बहुत सारे डॉक्यूमेंट को बहुत सारे टेक्स्ट को बहुत सारे ग्राफिक्स को सही से रखा जा सकता है ।
  2. Pdf file Create करना बहुत आसान होता है । इसको इस्तेमाल करना बहुत आसान होता है इसका कंटेंट रीड करना बहुत आसान होता है ।
  3. 4.Pdf File Secure होता है, इसमें आप पासवर्ड लगाकर फाइल को सिक्योर कर सकते हैं इसमें किसी भी प्रकार का वाटर मार्क और डिजिटल सिगनेचर लगा सकते हैं । PDF file को कम साइज में compress कर सकते है इसमें कोई भी text or image का resolution कम नहीं होगा ।

Pdf file के कितने प्रकार होते है ?

Pdf file तीन प्रकार के होते है

  1. Digitally create files : जैसा के आप अपने कंप्यूटर में कोई डॉक्यूमेंट तैयार किए कोई फाइल बनाएं या कोई एक्सल शीट तैयार किए आप उस फाइल को सेव एच पी डी एफ फाइल में सेव कर देते हैं या प्रिंट पीडीएफ के रूप में सेव कर देते हैं तो उसे हम डिजिटली पीडीएफ बोलते हैं ऐसे फाइल को आसानी से एडिट किए जा सकते हैं और इनके अंदर जो टेस्ट होते हैं उनको आराम से सर्च भी किया जा सकता है ।
  2. Image only (Scanned Pdf) :- जब किसी भी डॉक्यूमेंट को हार्ड कॉपी को किसी भी एस्केनर में स्कैन किया जाता है किसी इमेज file format में यह आप अपने मोबाइल में कोई फोटो खींचे हैं और उसको आप पीडीएफ में सेव करते हैं तो यह फाइल एक लॉक फाइल होते हैं इसको हम एडिट नहीं कर सकते हैं ।
  1. Searchable PDF file :- सर्चेबल पीडीएफ फाइल ए कैसे होते हैं जो इमेज में होते हैं लेकिन वहां पर टेक्स्ट को सर्च किया जा सकता है क्योंकि उसको OCR (optical character recognization) application द्वारा scan करके create किया जाता है ।

Conclusion

इस आर्टिकल्स में मैंने बताया हूं I Love Pdf के बारे में इसे जुड़ी जानकारी सभी मैंने इस आर्टिकल्स के माध्यम से आपके साथ साझा किया हूं और बताया हूं कि पीडीएफ फाइल क्या होता है पीडीएफ फाइल से जुड़ी सारी जानकारी जैसे पीडीएफ फाइल की आवश्यकता क्यों पड़ती है और इसे हम कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं इस सारी जानकारी मैंने आपको इस आर्टिकल्स के माध्यम से दिया हूं तो आशा करता हूं कि आप इसे जरूर पसंद करेंगे और अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों परिवारों में साझा शेयर जरूर करें और अगर आपके कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं और ऐसे ही जानकारी रोजाना पाने के लिए हमें आप सब्सक्राइब करें नीचे दिए गए बैल आइकन को दबाए और सब्सक्राइब करें हमारे ब्लॉग पढ़ाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

ये भी पढ़े :-

Portable Hard Disc कैसे बनायें ?

Online Image/Photo/Signature Resize and Crop कैसे करें

Top 5 Website Free Download Final Year Project 2021

Тех21к

Hello friends, I share this website daily about new technology, mobile apps, internet computers and problems related to the website.

Leave a Reply