How to Reinstall Windows 10 Without CD/USB

दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर इस जहां में आपको टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी को साझा करते हैं, आज की ब्लॉक में मैं बताने वाला हूं कि आप बिना Windows CD/USB device के यूज किए अपने PC Laptop में विंडोज इंस्टॉल कैसे कर सकते हैं, How to Reinstall Windows 10 Without CD/USB

दोस्तों जब भी हम लोग अपने कंप्यूटर को फॉर्मेट करते हैं या विंडोज को रीइंस्टॉल करते हैं तो हमें Bootable Devices की जरूरत पड़ती है जैसे की CD/Pendrive इसको हम लोग Bootable बनाकर अपने कंप्यूटर में लगाकर अपने कंप्यूटर को boot करते हैं । मैं आपको एक बेहतरीन तरीका के बारे में बता रहा हूं जिसकी मदद से आप बिना किसी Bootable Pendrive or Compact Disc के Use किए अपने Computer में Windows7, Windows8 या Windows10 को Install कर सकते हैं ।

Best Affordable Web Designer In Muzaffarpur

How to Reinstall Windows 10 Without CD/USB

How to reinstall Windows 10 without CD/usb अपने कंप्यूटर में बिना Pendrive के इस्तेमाल के आप विंडोज को इंस्टॉल कर सकते हैं इसके कुछ प्रोसेस है जो कि मैं आपको साझा कर रहा हूं सबसे पहले आपको Windows ISO File कि जरूरत होगी जो की आप download कर सकते है ।

How to Reinstall Windows 10 Without CD and USB
How to Reinstall Windows 10 Without CD/USB

👉 Download Windows ISO File

Windows Image File Download

👉 Additional Software – EasyBCD

यह दोनों software download हो जाने के बाद आपको अपने कंप्यूटर में एक Addition Drive Create करना होगा को आप Windows Bootable बना सकते हैं ।

Computer में Partition Create कैसे करे ? | Create Additional Drive

Computer में Partition Create करने के लिए कुछ step को Follow करना है ।

👉 This Pc पर Right Click करना है

अब आपके सामने में एक न्यू विंडोज खुल जाएगा जहां पर आप को computer management का स्क्रीन दिखाई देगा वहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको disk management पर क्लिक करना है ।

👉 Click on Disc Management

Drive Partition2
Drive Partition – Disc Management

अब आपके सामने में जितने भी ड्राइव आपके कंप्यूटर में हैं सभी दिखाई देंगे आप इसमें से जो भी ड्राई में स्पेस है उससे shrink volume कर सकते हैं।

👉 Right Click on Any Drive

Shrink Volume Partition
Drive Partition – Shrink Volume

👉 Choose Shrink Volume

👉 Enter Value of Storage, 10gb

👉 Click on Next

अब आपका एक ड्राइव क्रिएट हो जाएगा जो कि आपके डिवाइस में दिखाई देगा को खाली होगा

अब आपको Windows ISO File को Extract करना है

Windows ISO File पर Right Click कर के extract कर लेना है आप Window ISO file को उसी drive में extract करे जो new create किए है ।

windows iso file
Windows ISO FILE

Extract करने के लिए दो software की मदद ले सकते है 7zip, WinRar

Important Notice: Windos Iso file का को भी डाटा Extract हुआ है सभी फाइल primary में होनी चाहिए कोई भी फोल्डर में नही सीधा ड्राइव खोले तो सभी फाइल फोल्डर दिखाई दे ।

अब आपको EsyBCD Software को ओपन कर लेना है

👉 Click On Add New Entry

easybcd
EsyBCD Software

👉 Go Portable/External Media

👉 Select WinPe

Click on Path और जाना है न्यू ड्राइव में जो अपने क्रिएट किए है

Open Sources Folder

Select boot.wim

easybcd1
EsyBCD Software Save Settings

Path Add हो जाने के बाद अब आपको Edit Boot Menu में चले जाना है , यहां पर आपको देखने को मिलेगा जो windows apke system में पहले से install है, सेकंड लाइन में जो avi entry की है दिखाई देगा फाइनल अब आपको Save Settings पर click कर देना है । ये प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद अब को system को restart कर देना है Bootable device से windows install करने के लिए ।

Windows Boot कैसे करे ?

Windows को Boot or Reinstall करने के लिए आपकों सबसे पहले अपने कंप्यूटर को Restart करना है और boot बटन दबाना है सभी कंप्यूटर का boot मेनू में जाने का अलग बटन होता है लेकिन अक्सर कंप्यूटर का बटन same ही होते है।

Computer Boot Menu Botton:- F12, Esc, Space + Delete.

Computer Restart होते ही ये बटन दबाने से आप Boot Menu में चले जायेंगे और आपको दो आप्शन दिखाई देंगे जिसमे आपको न्यू वाला सेलेक्ट करना है।

👉 Select SNT wine Image

Boot Menu
Windows Boot Menu

Windows Install

windows install 1
Windows Install

windows install 2
Windows Setup

ये सब हो जाने के बाद आपको सभी सेटिंग को फॉलो करना है और आगे बढ़ना अबको कुछ time लगेगा Windows Loading होगा ।

Conclusion

इस ब्लॉग में मैंने आपको बताया की आप बिना किसी USB/CD की मदद के आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप को Format, Windows Reinstall कैसे कर सकते है, साथ में हमने सिखा की आप अपने कंप्यूटर के ड्राइव को Partition अलग लग भाग में कैसे बाट सकते है , और अपने ही same कंप्यूटर में bootable drive create कैसे करते है सभी जानकारी हमने बताया है ।

तो आशा करते है की आपको मदद जरुर मिली होगी , एसे जानकारी रोजाना प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग को Subscribe करना न भूले और अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में साझा करे , आपके हमारे ब्लॉग पढने के लिए धन्यवाद ।

अन्य पढ़े :-

Lovely Inu Coin 2021 End तक $1 | Lovely Inu Coin Pump

Free Bitcoin Earning Sites | Free Bitcoin Mining

Bitcoin क्या है ? इसे प्राप्त कैसे करे ?

Тех21к

Hello friends, I share this website daily about new technology, mobile apps, internet computers and problems related to the website.

Leave a Reply