How can I contact the bank by my Gmail account for enquiry ?
अपने Gmail Account से बैंक से संपर्क कैसे करें इसी टॉपिक पर आज का Blog लिख रहा हूं तो आप ध्यान से पूरा पढ़ें और आपको मदद मिली हो तो अपने दोस्तों एवं परिवारों के साथ साझा करें |
आजकल के समय में सभी व्यक्ति के पास बैंक खाता होता है जो कि हम लोग पैसे को जमा और निकासी करते हैं बैंक खाता से जुड़ी समस्याओं हमेशा जुड़ी रहती हैं, जैसे की कभी पैसे कट गए तो उससे परेशान या खाता को अपडेट कराने की समस्या इसी तरह के बहोत सरे समस्याएं जुड़ी ही रहती हैं, इसीलिए हमें बैंक से संपर्क करने की जरूरत होती है तो हम अपने Gmail Account से बैंक से संपर्क कैसे करें | How can I contact the bank by my Gmail account for enquiry ?
How can I contact the bank by my Gmail account for enquiry
मै जांच के लिए अपने जीमेल खाते से बैंक से कैसे संपर्क कर सकता हूं ?
बैंक से हमलोग को संपर्क करने की जरुरत पड़ती क्योकि हमें कुछ जानना हो , जैसे कि हमें Education Loan लेना हो Home Loan लेना हो बैंक खाता खुलवाना हो इत्यादि तो हमें बैंक से संपर्क करना पड़ता है |
बैंक से संपर्क करने के लिए सबसे पहले आपको जिस भी बैंक में आपका Account हो , आप संपर्क करना चाहते हैं तो सबसे पहले उस बैंक का हमें Email Id की जरूरत पड़ती है | Email Id आपको Bank account के Passbook पे मिल जायेगा, passbook के पहला पेज को देखे जहा आपका खाता नंबर एवं नाम छपा होता है |
Bank का Email Id कहा से निकाले / How to find Bank Email Id
कोई भी बैंक का Email Id निकालने के लिए सबसे पहले उस बैंक के Website पर जाएं और उस Website के Contact us page पर जाए वहां पर आपको बैंक की ईमेल आईडी एवं फोन नंबर दिखाई देगा बस आपको Email id को copy कर कर रख लेना है और उसके बाद अपने Gmail Account पर आ जाना है |
आपको जिस Service Related inquiry करना है उसी Email id पर मेल भेजे | Bank में अलग अलग services होती है जिसमे सभी का Email Id अलग होता है | आप बैंक के Toll free Number पर call कर के भी Email Id प्राप्त कर सकते है | अगर आपको किसी भी bank का Toll Free Number चाहिए तो आप इस link पर click कर के जान सकते है – All Bank Helpline Toll Free Number
अपने gamil account से बैंक से संपर्क करने के लिए सबसे पहले अपना Gmail Account Login करे , उसके बाद Compose option पर Click करे और To में बैंक का Email id डाले इसके बाद आपको email लिखना है | Bank को email लिखने में साथ में अपना bank खाता नंबर जरुर डालिए जिससे बैंक अधिकारी आपको जल्दी उत्तर देगा |
Bank को Gmail से Email के साथ क्या क्या सम्मिलित करना चाहिए ?
- Bank Account Holder Name
- Bank Account Type (Example:- Saving Account, Current Account)
- Bank Account Number
- Bank Branch Name
ये भी पढ़े :-WordPress GPL Themes And Plugins Free Download 2021 की हिंदी में जानकारी
बैंक की services बिभिन्न प्रकार के होते है जैसे :-
- Business loans.
- Checking accounts.
- Savings accounts.
- Debit and credit cards.
- Merchant services (credit card processing, reconciliation and reporting, check collection)
- Treasury services (payroll services, deposit services, etc.)
Education Loan Disbursion Regarding Application Sample

Picture में दिखाए गए एक Email का Sample है जिसमे Education Loan Account से पैसे कॉलेज को transfer करने के बारे में लिखा गया है एसे ही आपको कोई भी बैंक के services Regarding Inquiry करना हो तो एसे लिख सकते है इसमें जिस service regarding आप जानकारी लेना चाहते है उस बिभाग का email id होनी चाहिए |
Conclusion
इस post में आप सीखे कैसे किसी bank का email id को खोजा जाता है और bank में कैसे किसी service के regarding inquiry कर सकते है, अपने gmail से बैंक को email कैसे भेज सकते है |
आज के इस Articals में बस इतना ही अगर आपको एसे ही नया जानकारी लेना चाहते है तो हमरे ब्लॉग पे रोजाना आते रहे और bell icon को दबाये ताकि कभी भी हम नया जानकारी शेयर करे तो Notification आपको मिल जाये | कैसी लगी हमर ये जानकारी हमें आप Comment box में लिख कर जरुर बताये आज के Articals को पढने के लिए धन्यवाद |