Gmail का password कैसे पता करें ? | Gmail password recover
आज के इस Articals में एक ऐसे तरीका के बारे में बात करेंगे जो कि आपको बहुत ज्यादा मदद मिलने वाले हैं कि Gmail का password कैसे पता करें । तो आप शुरू से अंत तक पूरा पढ़ें और ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों के साथ साझा करें ।
ऐसे तो इंटरनेट पर बहुत सारी तरीका है जहां से कि आप अपने जीमेल का पासवर्ड पता कर सकते हैं तो इसी में से मैं आपको कुछ तरीका बता रहा हूं उसकी मदद से आप अपने Gmail का password पता कर सकते हैं ।
Gmail Account Password को Recover कैसे करे ?
तरीका 1 :- और आप गूगल क्रोम ब्राउज़र यूज़ करते हैं और अपने जीवन के लॉकेट के समय आप पासवर्ड सेव कर दिए हो तो आप आसानी से उसे अपने ब्राउज़र में जाकर खोज सकते हैं
जैसे कि chrome browser खुलते हैं three dot पर click करना है आपको और setting option में जाना है और इसमें आपको पासवर्ड डालकर एक ऑप्शन मिलेगी उसमें क्लिक करके वहां पर आप पासवर्ड देख सकते हैं ।
तरीका 2 :- अगर आपको अपने Gmail account का password नहीं पता है तो आप recover कर सकते हैं कुछ साधारण step की मदद से
👉 सबसे पहले आपको वह मोबाइल लेना है जो कि आप ज्यादातर ही इस्तेमाल करते हैं और उसमें अपना Gmail Login करते हैं और जिस Location पर आप ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं वहां पर चले जाए इस स्टेप को करने से यही फायदा होगी क्या आपको आसानी से गूगल समझ सके ताकि आसानी से आपका Gmail account recover हो जाएगा ।
👉 अगर आपका पुराना मोबाइल खो गया है और नया मोबाइल लिए हो फिर भी उसी लोकेशन पर बैठे जहां आप इस्तेमाल करते थे अपने जीवन को और इंटरनेट को
👉 आप ज्यादातर जो भी ब्राउज़र यूज़ करते हैं वही ब्राउज़र आपको खासकर इस्तेमाल करना है नए password reset करने के लिए ।
ये भी पढ़े :- Gmail और Email में क्या अंतर है ? | CV, Resume क्या है ?
How can I contact the bank by my Gmail account for enquiry ?
👉 आपको गूगल पर जाता है और सर्च करता है Google account recovery और उसको खोलना है ।
Account recovery मैं वह Gmail Id डाले जिसको आप Password recover करना चाहते हैं ।
इसके बाद दूसरे step पर आपसे पूछा जाएगा कि enter the last password अगर आपके ध्यान में कुछ भी हो तो वह पासवर्ड डालें ।
Answer to security questions यहां पर आपको कुछ प्रश्न मिलेंगे उससे आपका उत्तर देना है इसके बाद continue पर click करने के बाद आपको सक्सेस का मैसेज आ जाएगा आपके रिसेट कर लिख आपके मेल पर भेज दिया जाएगा
तरीका 3:- आपले पिछले सारे तरीके को इस्कतेमाल कर चुके हैं और कुछ नहीं होगा अगर आपके पास पुराना मोबाइल नहीं है बिल्कुल न्य मोबाइल है तो कैसे करें आपको बताता हूं last password का जो box आता है उसमें आपको नहीं कुछ डालना है डीजे बटन है try another way उस पर क्लिक करना है । उसके बाद आप के डिस्प्ले पर फोर्ड का फोटो आएगा जिसमें आपको यश करने के लिए ऑप्शन होगा और फिर भी आपके पास फोन नहीं है तो नीचे ट्रायल दावे पर दोबारा क्लिक करें
उसके बाद आपको थर्ड ऑप्शन में फिर एक मोबाइल का डिस्प्ले आएगा और वहां पर लिखा होगा get a verification code और नीचे दिया होगा …….78 और कौन सा नंबर है उस नंबर पर आपको एक otp आएगा उसे आपको डालना है ।
इसी तरह के सरल उपाय को यूज करके आप अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं तो कैसी लगी जानकारी आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी से कुछ मदद मिली होगी और आपको अच्छा लगे तो अपने मित्रों के साथ साझा करें और नीचे दिए गए बैल आइकन को प्रेस करें और रोजाना अपडेट पाए
अगर आपके मन में कोई भी प्रश्न तो हमें Comment box में लिखकर जरूर बताएं हमारे blog पढ़ने के लिए और आने के लिए आपका धन्यवाद ।