Facebook की मदद से अपने दोस्तों की exact location पता कैसे करें ?
हेलो दोस्तों काफी दिनों के बाद आपका एक बार फिर से स्वागत है हमारे blog tech21k.in पर एक और मददगार जानकारी लेकर हाजिर हूं आपके बीच जो आपको बहुत मदद मिलने वाला है , तो आप इस articles को शुरू से अंत तक पढ़ें और अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ साझा करें ।
आजकल की दौड़ में फेसबुक कौन नहीं यूज़ करता है सभी लोग अपने मोबाइल या अपने लैपटॉप कंप्यूटर में फेसबुक इस्तेमाल करते हैं दोस्त बनाने के लिए और बहुत सारे कंपनी इससे अपना ब्रांड को प्रमोशन करने के लिए फेसबुक से हमें बहुत सारे मदद मिलती है ।
Facebook को इस्तेमाल करके हम क्या क्या कर सकते हैं ?
फेसबुक की मदद से हम लोग बहुत सारे मदद ले सकते हैं जैसे कि अपने पसंदीदा जॉब खोजने में फेसबुक की मदद ले सकते हैं । फेसबुक में एक जॉब नाम के टूल्स उस पर क्लिक करके हम अपने मन के पसंदीदा जॉब को अपने लोकेशन वाइज सर्च कर सकते हैं ।
Facebook marketplace स्टूल्स की सहायता से हम लोग अपने समान को बेच या खरीद सकते हैं इस पर हम लोग अपने प्रोडक्ट का Listening करते हैं उसके बाद जिसे चाहिए वह आपको मैसेज करते हैं ।
Facebook page or group फेसबुक पर हम लोग अपने बिजनेस के नेम से तेज बनाकर या ग्रुप बनाकर अपने बिजनेस का प्रमोशन और एडवरटाइजिंग कर सकते हैं जिससे हमें अपने कस्टमर को खोजने में आसानी और मदद मिलती है ।
Facebook advertising इसकी मदद से हम लोग अपने प्रोडक्ट का Facebook पर add run करवा सकते हैं उस के throgh हमें अपने बिजनेस के लिए कस्टंबर मिल सकते हैं ।
Facebook पर वीडियो डालकर हम लोग पैसे कमा सकते हैं जी हां दोस्तों फेसबुक पर वीडियो डालकर और उसे मिठाई इनेबल करवा कर हम लोग अच्छे खासे पैसे ऑन कर सकते हैं ।
Facebook की मदद से अपने दोस्तों की exact location पता कैसे करें ?
इस आर्टिकल्स में इसी प्रश्न का जिक्र किया हूं जोके आपको जानने हैं आजकल अपने दोस्तों की लोकेशन कौन नहीं ट्रेस करना चाहता है लोकेशन ट्रेस करना कोई ऐसी बात नहीं है इसे मोबाइल कंपनी वाले करते हैं तो मैं आपको बताऊं कि फेसबुक के माध्यम से आप अपने दोस्तों का लोकेशन पता कैसे कर सकते हैं,
सबसे पहले आपके मोबाइल में फेसबुक एप्स होनी चाहिए उसमें आपका अकाउंट लॉगइन होनी चाहिए उसके बाद आप यह कर सकते हैं फेसबुक लॉगिन होने के बाद आपको राइट कॉर्नर में थ्री डॉट मेनू पर क्लिक करना है, वहां पर आपको बहुत सारे फेसबुक का टूल्स दिखाई देगा जो कि आपको सारे टूल्स कुछ न कुछ मदद करती है इसी में आपको एक तो उस पर क्लिक करना है near by friend इसमें आपके सारे फ्रेंड्स का exact location मिल जाएंगे ।

स्टूल्स के माध्यम से आप अपने दोस्तों का सही लोकेशन देख सकते हैं और वह दोस्त आप से कितना दूरी पर है कितना किलोमीटर दूरी है यह भी आपको दिखाई देगा, और आपको यह भी दिखाई देगा कि आपके दोस्त कितने टाइम में कहां पर फेसबुक इस्तेमाल किए हैं ।
तो आज के जानकारी में बस इतना ही एक बार फिर से नई जानकारी के साथ फिर फिर बताऊंगा तो ऐसे ही जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉक पर रोजाना आते रहे और अगर अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और परिवार जनों में साझा करें और हमारे blog को bell icon notification button को दबाकर subscribe करें । हमारे block website पढ़ाने के लिए आपका धन्यवाद ।