Lockdown में घर से पैसे कमाने के 7 तरीके । Earn Money From Home During Lockdown
हेलो दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि Corona Virus फिर से India में बढ़ चुका है और सभी लोग ज्यादातर घर से ही काम करने की कोशिश करेंगे (Work From Home ) अभी बहुत सारे company बंद हो रहे हैं बहुत व्यक्ति का Job छूट रहा है तो आप इसी बीच कुछ अपना स्किल से कर घर से ही पैसे कमाए ।
आज के इस Articals में बताऊंगा कि आप घर से ही पैसे कैसे कमा सकते हैं । (Earn Money From Home During Lockdown )
घर बैठे पैसे कमाने की 7 तरीके । Earn Money From Home During Lockdown
Video editing :-
अभी के समय में video editing की बहुत ज्यादा requirement है लोग पढ़ने से बेहतर देखना पसंद करने लगे हैं । पहले से ज्यादा आजकल वीडियो की बहुत डिमांड है अब हर कोई इंसान अपना खुद का वीडियो बनाना चाहता है और जैसे कि आप देखते होंगे सभी सोशल मीडिया पर छोटा-छोटा क्लिप का वीडियो अपलोड होते रहते हैं । आप video editing सिख कर बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं किसी यूट्यूब पर का वीडियो एडिट करने के लिए अप्रोच कर सकते हैं शुरुआती के दौर में आप किसी को एक दो वीडियो फ्री में एडिट कर दें और उस वीडियो कर दिखा कर दूसरे क्लाइंट को एक रोज करें ताकि आपको इससे और भी क्लाइंट मिल जाए ।
Subtitle :-
Subtitle इसका मतलब यह होता है कि आप किसी वीडियो को देखते हैं और देखते समय नीचे में लिखा जाता है उसे हम सबटाइटल्स कहते हैं जैसे कि be younick, digital Pratik इनके यूट्यूब चैनल चेक कर सकते हैं । Lockdown मैं घर से पैसे कमाने के 7 तरीके इसमें आपको करना यह है कि अगर वीडियो हिंदी में है तू उससे इंग्लिश में लिखना है और अगर इंग्लिश में है तो उसे हिंदी में लिखना है । या आप इंग्लिश को इंग्लिश में भी लिख सकते हैं । और यह कर कर आप अच्छे से पैसे कमा सकते हैं ।
Script writing :
अगर आपको कहानियां लिखने की शौक है आप अगर काल्पनिक कहानियां बना लेते हो और उसे लिख लेते हो तो आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं अगर किसी को आप एक अच्छे से कहानी बना कर देते हैं अगर उस पर और वीडियो बना लेते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं ।
ये भी पढ़े :-
Facebook Like & Followers कैसे बढाये ? | Increase Fb Followers
Facebook की मदद से अपने दोस्तों की exact location पता कैसे करें ?
मोबाइल में live IPL Match कैसे देखें ? | Watch Live IPL
Voice over artist :
अगर आप की आवाज में है दम और आप कोई भी सेंटेंस अच्छे से बोल देते हैं तो आप किसी के लिए वॉइस ओवर कर सकते हैं इसका भी बहुत सारे रिक्वायरमेंट है जो कि आजकल वॉइस ओवर आर्टिस्ट बहुत कम देखने को मिलते हैं तो आप इसे कर कर अच्छी खासी आमदनी कर सकते हैं इसके लिए आपको एक अच्छे खास है माइक होनी चाहिए एक सेटअप होनी चाहिए उससे आप अपना वॉइस ओवर कर सकते हैं।
Instagram post :
Instagram Post बनाकर आप भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं जैसे कि बड़े-बड़े यूट्यूब पर किस सोशल मीडिया हैंडल कर के पैसे कमा सकते हैं बड़े-बड़े यूट्यूब पर के पास इतना टाइम नहीं होता जो कि वह अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सके आप उनकी वीडियो देखकर उस वीडियो को ग्राफिक्स में कन्वर्ट कर दीजिए और उसे पोस्ट कर दीजिए इससे आपको यूट्यूब और लोग आपको पैसे पे करेंगे ।
Content writing :
Content writing : करके आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको फॉरवर्ड पर सब्जेक्ट पैसे मिलते हैं जितना वर्ड लिखेगा उतना पैसे मिलेंगे कंटेंट राइटिंग का सबसे इजी तरीका है, कि आप कोई भी वीडियो देख रहे हैं तो उस वीडियो को आप लिख सकते हैं ,Lockdown मैं घर से पैसे कमाने के 7 तरीके उसे अच्छा लिख कर और ऐसे फ्रेंडली करके आप पोस्ट कर सकते हैं ।
Articles to video :
बहुत सारे ऐसे लोग हैं ब्लॉगर है वेबसाइट ओनर हैं जिनको यूट्यूब पर भी अपना एक प्रजेंट बनाना है यूट्यूब पर भी Marketing करना ही है वह चाहता है कि उसका जो वेबसाइट है blog है उसको वीडियो में कन्वर्ट करें पीना फेस दिखाएं । बहुत सारे लोग फर्स्ट टाइम नहीं होते की वीडियो बनाने के लिए तो आप उनसे कांटेक्ट करके ओके कंटेंट को वीडियो में कन्वर्ट करके दे सकते हैं और एक अच्छे खासे पैसे ऑन कर सकते हैं।
तो कैसी लगी है आर्टिकल्स हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं और अच्छी लगे हो तो अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करें ताकि आपके दोस्त लोग भी पैसे कमा सके अगर आप ऐसे ही पोस्ट रोजाना पाना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को दबाएं और सबसे पहले अपडेट पर हमारे ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ।