How to Debit Card Pin Generate | ATM Card का Pin Generate कैसे करें ।
हेलो दोस्तों एक बार फिर से आपका स्वागत है हमारे वेबसाइट ब्लॉग tech21k.in पर आज के इस आर्टिकल में बताऊंगा कि आप अपने डेबिट कार्ड का पिन जनरेट कैसे कर सकते हैं वह भी आसानी से
Debit card क्या होता ATM card Credit card में क्या फर्क होता है
ATM card debit card के बारे में आप सभी ने सुना होगा आप इसे बहुत से लोग इसे यूज भी करते होंगे Debit Card और Credit Card में क्या फर्क है ।
ATM card se ATM machine से ही पैसा निकाल सकते है
Debit Card :- Debit Card भी आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा होता है इसपर तरफ Visa, Master , Rupey का LOGO बना होता है , Debit Card से अगर आप पैसे निकलते हैं तो आपके Account से काट लिए जाते है, Debit Card से ATM Card बिल्कुल अलग होते हैं Debit Card से पैसे ही नहीं निकाल सकते हैं इससे आप शॉपिंग भी कर सकते हैं और कहीं भी Online Payment कर सकते हैं।
Debit card की जरूरत हमें क्यों पड़ती है ?
आजकल के दौर में बैंक के चक्कर कौन लगाना चाहता है सभी लोग चाहते हैं कि Online Transaction करें और कहीं पर भी रह कर पैसे की निकासी कर सकें तो सभी लोग चाहते हैं कि अपने डेबिट कार्ड हो उसे हम कहीं भी पैसे निकाल सके मेरा एक अकाउंट कहीं भी रहे कोई फर्क नहीं पड़ता हम पैसे पूरे इंडिया में निकाल सकते हैं तो सभी लोग कहीं दूर कमाने जाते हैं तो जरूरत पड़ती है डेबिट कार्ड की कि वहां पर भी पैसे निकासी कर सके ।

पहले डेबिट कार्ड जब यीशु होता था तब उसमें हमें 4 डिजिट का 31 डब्बे में मिलता था और हम आसानी से अपने डेबिट कार्ड को एटीएम में स्वयं करके पैसे निकालते थे बिना किसी झंझट के जो कि आज के दौर में कोई भी एटीएम आपको डेबिट कार्ड के साथ पिन नंबर नहीं देता है।
ये भी पढ़े :- Lockdown में घर से पैसे कमाने के 7 तरीके । Earn Money From Home During Lockdown
Facebook Like & Followers कैसे बढाये ? | Increase Fb Followers
मोबाइल में live IPL Match कैसे देखें ? | Watch Live IPL
Green pin – debit card pin generation through Bank एटीएम से अपने डेबिट कार्ड का पिन जनरेट कैसे करें
सबसे पहले आपको एक चिट्ठी मिलेगा उसमें से डेबिट कार्ड निकाल कर के बाहर रख लेना है और किसी भी नजदीकी एटीएम में जाना है जिस बैंक में आपका खाता हो उसी बैंक के एटीएम में जाए ।
Method of Debit Card Pin Generation
- सबसे पहले आपको अपने डेबिट कार्ड को एटीएम मशीन में स्वाइप करना है
- उसके बाद एक ऑप्शन आएगा Set Re/Generate Pin इस ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने आएगा enter the bank account number आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करना है
- एक बार फिर से आपको बैंक account number दर्ज करना
- बैंक अकाउंट नंबर डालते ही आपको आपके मोबाइल पर एक OTP message आ जाएगा
- अब आपको उसमें OTP डालना है अब आपके सामने आएगा कि अपना पिन डाले तो उसने आपको जो भी पिन रखना चाहते है ओ पिन डाले , उसके बाद आपके सामने successful का message सामने देखने को मिलेंगे ।
तो कैसी लगी ये जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं आशा करता हूं कि ये आर्टिकल आपको फायदेमंद हुई होगी तो येसे ही जानकारी रोजाना पाने के लिए हमारे ब्लॉग को subscribe करना ना भूले हमारे ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद ।