Bitcoin क्या है ? इसे प्राप्त कैसे करे ?
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप दोस्तों दुनिया के हर देश में Currency होती है इसका इस्तेमाल सामान खरीदने के लिए होता है हर देश की Currency अलग अलग होता है और उसका अपना नाम भी देश के हिसाब से ही रखा जाता है जैसे भारत में रुपया होता है और अमेरिका में यूएसडी डॉलर होता है यूके की करेंसी पाउंड होती है तो उसी तरह अलग-अलग देश की अलग-अलग ।
इसी तरह इंटरनेट पर एक Currency होती है ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए होती है उसका नाम है Bitcoin इसके बारे में तो आपने जरूर ही सुना होगा यह पिछले कई सालों से काफी चर्चा में है ।
Bitcoin क्या है ?
या एक Virtual Currency जिसका इस्तेमाल इंटरनेट पर की जाती है इसे हम लोग डिजिटल करें हमसे भी कह सकते हैं क्योंकि इसे डिजिटल तरीके से उपयोग किया जाता है बिटकॉइन को डिजिटल करेंसी इसलिए कहा जाता है कि यह बाकी Currency से अलग है ।
Bitcoin को Digital Currency इसलिए कहा जाता है क्योंकि बाकी Currency की तरह है हम इसे न छू सकते हैं ना देख सकते हैं । इसका इस्तेमाल पैसों की ही तरह लेनदेन में इस्तेमाल करते हैं Bitcoin को हम Online Wallet में रखते है।
Bitcoin कि शुरुआत कब हुई ?
Bitcoin की शुरुआत 3 जनवरी 2009 को हुआ था यह दुनिया की पहली पूरी तरह से खुली भुगतान प्रणाली था दुनिया भर में 10 मिलियन से अधिक बिटकॉइन है बिटकॉइन 1 आभासी मुद्रा है। यह एक डिजिटल करेंसी है जिसे हम लोग इंटरनेट पर इस्तेमाल करते हैं ।
Bitcoin का आविष्कार किसने किया था ?
Bitcoin का आविष्कार सतोशी नाकामो तो ने सन् 2008 में किया था ।
Bitcoin दुनिया का सबसे महंगी करेंसी में से एक है कंप्यूटर इंटरनेट के जरिए बिना किसी माध्यम के इसे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं उसी को Digital Wallet में रखा जा सकता है ।
Bitcoin का इस्तेमाल कहां किया जाता है ?
Bitcoin का इस्तेमाल ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किसी भी तरह की ऑनलाइन खरीदारी के लिए कर सकते हैं bitcoin p2p network पर आधारित है । इसका मतलब है लो बिना किसी बैंक के लोग एक दूसरे से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं । यह बहुत सुरक्षित है ।
Bitcoin की value क्या है ?
बिटकॉइन की वॉल्यूम कम और ज्यादा होते रहते हैं क्योंकि उस को कंट्रोल करने के लिए कोई नहीं इसीलिए इसकी डिमांड की सबसे बड़ी घटती जाती है इसकी चलन विश्व बाजार में है ।
1 BTC = 4303795.69 INR
Bitcoin को कैसे प्राप्त करें ?
Bitcoin प्राप्त करने के लिए 2 तरीके है
सबसे पहला तरीका यह है कि अगर आपके पास पैसे है तो आप Bitcoin को खरीद सकते हैं और आपके पास इतना पैसे नहीं है अगर आप फिर भी बिल्कुल खरीदना चाहते हैं तो इसका भी एक तरीका है
अगर आप एक भी रिप्लाई नहीं कर सकती है तो उसका आप थोड़ा सा टुकड़ा खरीद सकते जोगी सतोशी में गिना जाता है जैसे 1, 10, 100, 1000,
Bitcoin कहां से खरीदें ?
Bitcoin कि ऐसे सबसे बड़ी दो वेबसाइट है जहां से आप ऑनलाइन बिटकॉइन खरीद सकते हैं Zebpay.com, Unocoin.com
इन दोनों वेबसाइट से आप Bitcoin खरीद सकते हैं, Bitcoin खरीदने के लिए सबसे पहले आप कहो इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा और कुछ डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा उसके बाद ही आप गेट पर खड़ी देंगे तो कमेंट में हो गया आपका आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर आईडी कार्ड फोन नंबर बैंक अकाउंट डिटेल्स
Bitcoin पाने का दूसरा तरीका यह है कि bitcoin mining आम भाषा में Mining का क्या मतलब होता है कि खुदाई के द्वारा खनिजों को निकालना जैसे किसको ना कोईला ।
तो आज के आर्टिकल्स में बस इतना ही अगर आप ऐसे ही आर्टिकल्स रोजाना पाना चाहते हैं तो हमारे ब्लॉक पर रोजाना आते रहे और सबसे पहले नोटिफिकेशन पाने के लिए नीचे दिए गए रेड बटन को दबाएं और हमारे ब्लॉक को सब्सक्राइब करें ताकि ऐसे ही जानकारी आपको हमेशा मिलते रहे हमारे ब्लॉक पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद अगर आपको यह अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और मित्रों में साझा करना ना भूलें धन्यवाद ।