Bank of Baroda में Zero Balance Account कैसे खोले ?
आप Bank of baroda में अपना खाता खोलना चाहते है तो आपको बैंक जाने की जरुरत नहीं अब आप अपने घर बैठे आसानी से Bank of baroda में खाता खोल सकते है | Account Open हो जाने के बाद आप KYC विडियो के माध्यम से कर सकते है, जब आप KYC पूरा कर लेते है तब आपको बैंक द्वारा ATM Card और चेक बुक आपके घर के पते पर भेज दिया जाता है , आज के इस आर्टिकल्स में बताने जा रहा हु की Bank of baroda में Online Account Opening करने के तरीके के बारे में तो आप इस आर्टिकल्स को अंत तक जरुर पढ़े |
Bank of Baroda में Online Account Opening कैसे करे ?
Bank of baroda में Zeo balance account oepning करने के लिए सबसे पहले आपको कुछ प्रोसेस को कम्पलीट करना होगा :-
- सबसे पहले आप Bank of baroda के website पर जाये https://www.bankofbaroda.in/

or
Accounts>View All> choose account type
- Open Best Baroda Advantage Saving Account
- Click on Open Now
Bank of Baroda में Online खाता खोलने के लिए जरुरत Documents
- PAN Card
- Aadhar Card
- Operational Mobile number Registered with Aadhar No
- Valid E mail ID
- Internet, Camera/Webcam & Microphone enabled Mobile/Device
- Enable browser Location of the device used for Account opening.( Setting>> Type location in search setting>>Site setting>> Location>> Allow) and allow when prompted.
- This Account can be opened by Resident Indian Individuals ( having no political exposure) aged 18 years and above.
- This facility is for customers who do not have account with Bank.
- You should be in a well-lit area with good network
ये सभी Documents आपके पास उपलध है तो आप अप्लाई कर सकते है
अगर आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से ओपन करते है तो एक एरर आयेगा

इसको सोल्व करने के लिए आप ब्राउज़र में दिख रहे लोकेशन के आइकॉन पर क्लिक कर के allow करे

- अपना Email Ids भरे उसके बाद आपके ईमेल पर एक वेरीफाई का लिंक जायेगा उसको खोल कर वेरीफाई करे
- अब अपना मोबाइल नंबर डाले आपके नंबर पर एक otp जायेगा उसको दर्ज कर के वेरीफाई करे
Note :- Mobile Number वही डाले जो नंबर आपके आधार नंबर से जुड़ा हो |
Tick Mark all Boxes

कुछ बॉक्स में ऑटो tick नहीं होगा इसके लिए आपको सिदे में दिए लिंक पर क्लिक कर के tearms को accept करना होगा |

सभी आप्शन फिल हो जाने के बाद आप सर्विसेज सेलेक्ट कर सकते है
Atm Services
Cheque Book
Sms Alert
Passbook
Net Banking
Mobile Banking
इसके बाद आप अपना KYC विडियो का SHEDULE DATE डाले उसके बाद आपको आपके ईमेल पर एक लिंक आयेगा लिंक पर लिक्क करेंगे तो आपको एक otp मिलेगा otp डालते ही आपके कैमरे ओपन हो जायेगा और अपना विडियो रिकॉर्ड करे |
KYC Video
अगर आपको किसी प्रकार का प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है |
Read More :-
Facebook पर कौन कर रहा है आपके प्रोफाइल की जासूसी? इस Trick से सामने आ जाएगी पूरी कुंडली
How can I contact the bank by my Gmail account for enquiry ?