ब्लॉग में कितने पोस्ट के बाद गूगल विज्ञापन लगाएं ?
हेलो दोस्तों एक बार फिर से आपका स्वागत है आज के ब्लॉग में बताने वाला हूं कि आप ब्लॉग में कितने पोस्ट के बाद गूगल विज्ञापन लगाए, यह प्रश्न सभी लोगों के मन में होते हैं जो भी नए ब्लॉग स्टार्ट करना चाहते हैं या कर रहे हैं बहुत कोशिश करने के बाद किसी को गूगल ऐडसेंस की अप्रूवल मिलती है तो चलिए आप इसे अंतर पड़ेगा आपको समझ में आ जाएगा कि कब और कैसे लगाना है ।
गूगल विज्ञापन क्या है ?
गूगल विज्ञापन की बात करें तो एक ऐड दिखाने वाली गूगल के ही प्रोडक्ट है जो कि सभी वेबसाइट पर ऐड दिखाती है और उस एड्स मॉर्निंग होती हैं कुछ पैसे आपको देती है और कुछ पैसे खुद रखते हैं, जिसे बोलते हैं ऐडसेंस ऐसे तो बहुत सारे ऐड नेटवर्क कंपनी है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं लेकिन यह प्रोडक्ट गूगल का है और ट्रस्टेड है और भरोसे गूगल पर क्यों नहीं करें क्योंकि इतने बड़े सर्च इंजन है तू गूगल ऐडसेंस एक ऐड नेटवर्क है इससे हम पैसे कमा सकते हैं अपनी वेबसाइट में ऐड लगा कर । गूगल ऐडसेंस आपके वेबसाइट पर सभी ऐड दिखाएंगे जब गूगल ऐडसेंस का कुछ रूल्स और पॉलिसी है उसको पूरा करने के बाद आपको ऐड देखने को मिलते हैं ।

ब्लॉग में कितने पोस्ट के बाद गूगल विज्ञापन लगाएं ?
दोस्तों आजकल कौन नहीं चाहता कि हमें गूगल ऐडसेंस मिले और हम ऑनलाइन नहीं कर सके ऑनलाइन अर्निंग करने के लिए अगर आप ब्लॉग लिखते हैं तो उस पर आपको ऐडसेंस अप्रूवल की आवश्यकता पड़ती है जिसे हम ऐड नेटवर्क भी बोलते हैं जो कि ऐड नेट पर आपके ब्लॉक पर ऐड दिखाकर आपको पैसे देती है तो बात करते हैं कि आपको कब अपने ब्लॉग पर गूगल विज्ञापन लगाना चाहिए और कैसे लगाना चाहिए ।
अगर आप अपना ब्लॉग एक बार में ही गूगल ऐडसेंस लेना चाहते हैं तो आपके ब्लॉग पर कम से कम 20 पोस्ट होनी चाहिए और इस पोस्ट में सभी पोस्ट 500 से 1000 वर्ड में होनी चाहिए गूगल ऐडसेंस विज्ञापन लगाने से पहले सभी कुछ अपने ब्लॉग में चेक कर ले जो कि आपके कंटेंट कम से कम एक ब्लॉग पोस्ट 500 वर्ड से 1000 word तक है या नहीं अगर आपका हर पोस्ट 500 वर्ड का नहीं है तो आप 25 तक पोस्ट लिखकर तभी अप्लाई करें ।
Earn Rs.1000 Daily From 1 Referrals | 100% Proof Trick
अपने ब्लॉग में गूगल विज्ञापन कब और कैसे लगाएं ?
ब्लॉग में कितने पोस्ट के बाद गूगल विज्ञापन लगाए इसके के लिए सबसे पहले आपके ब्लॉग डोमेन नेम गूगल ऐडसेंस अप्रूवल होनी चाहिए तभी आप अपने ब्लॉक पर गूगल विज्ञापन को शो कर सकते हैं गूगल विज्ञापन शो करने के लिए सबसे पहले आप अपने ब्लॉक को गूगल ऐडसेंस में सबमिट करें सबमिट करने के लिए आपको कुछ कोड मिलेंगे जो कि जावास्क्रिप्ट में होंगे उस कोर्ट को आपको अपने ब्लॉक में डालना पड़ेगा और सबमिट करनी पड़ेगी उसके बाद आपको कुछ टाइम मिलते हैं कुछ टाइम वेट करने के बाद आप का रिजल्ट ई-मेल पर आएंगे और गूगल ऐडसेंस डैशबोर्ड में आएंगे उसके बाद आप गूगल विज्ञापन अपने ब्लॉग पर लगा सकते हैं ।

जैसा कि आप पिक्चर में देख रहे हैं कि आपको ऐडसेंस कोड मिला है उस कोड को अपने ब्लॉग के हीटर में रखना है और अपडेट कर देनी है कुछ दिन बाद आपके ब्लॉग को रिव्यू किया जाएगा उसके बाद सभी ठीक हो जाने के बाद आपको ऐडसेंस अप्रूवल मिलेंगे उसके बाद आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं ।
ब्लॉग में गूगल विज्ञापन कहां लगाएं ?
ब्लॉग मैं गूगल विज्ञापन लगाने के लिए सबसे पहले अपना ब्लॉग के डेस बोर्ड में लॉगिन होनी पड़ेगी उसके बाद आपको एक प्लगइन इंस्टॉल करने पड़ेंगे insert headers and footers इस प्लगइन में आपको ऐडसेंस वाला कोड डालनी है और सबमिट कर देनी है |

Conclusion
दोस्तों मैंने आर्टिकल्स में बताया हूं कि आप ब्लॉक में गूगल विज्ञापन को कितने पोस्ट के बाद लगाएं और आपको यह भी बताया हूं कि कैसे लगाना है और कहां लगाना है सारी जानकारी मैंने आपको इस ब्लॉग के माध्यम से बताया हूं तो आशा करता हूं कि आपको बहुत मदद मिलेगा तो आप इसी तरह के कंटेंट रोजाना पाना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉक पर आते रहे और अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ साझा शेयर जरूर करें और आपके मन में किसी प्रकार की क्वेश्चन है प्रश्न है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं आपकी हमारे ब्लॉक में आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ।
अन्य पढ़े :-
Online Image/Photo/Signature Resize and Crop कैसे करें
Top 5 Website Free Download Final Year Project 2021
How to Recover Deleted Photo From Gallery | Recover Data on Android