अपने कंप्यूटर में हिंदी में टाइपिंग कैसे करें | Download Hindi input tool
हेलो दोस्तों एक बार फिर से आपको स्वागत फिर से नई जानकारी लेकर हाजिर हूं आज के इस Articals में मैं एक ऐसे टूल्स की बात करूंगा जिससे आपको बहुत फायदे होने वाले हैं तो ध्यान से इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े और अपने दोस्तों के साथ साझा करें
अपने Computer/Laptop में हिंदी में टाइपिंग कैसे करें ?
आजकल के दौर में हमें हिंदी में टाइप करना बहुत जरूरी होता है हम ऑनलाइन तो कर लेते हैं पर कभी कभी हमारे इंटरनेट कनेक्शन नहीं होते हैं तो हम लोग परेशान हो जाते हैं कि हिंदी में कैसे लिखें कुछ दिन पहले तो हम लोग गूगल हिंदी इनपुट टूल्स के माध्यम से ऑनलाइन टाइपिंग कर लेते थे लेकिन कुछ दिन बाद यह टूल्स गूगल से हटा दिया गया तो काफी परेशानी झेलना पढ़ रहा है
आपको बताऊंगा कि आप Google Input Tools Download कहां से कर सकते हैं इस टूल्स को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप Google Input Tools को आसानी से Download कर सकते हैं |
Download Links :- Google Input Tools
Google Input Tools को Intsall कर के आप offline type कर सकते हैं जैसे कि आप Microsoft office notepad or Photoshop में हिंदी में लिख सकते हैं |
ये भी पढ़े :- Top Website For Free software download | Useful Website
घर बैठे महीने के ₹50000 कमाए ? Work from home | Using Mobile
यह टूल्स डाउनलोड करने के बाद आपको एक आरआर फाइल मिलेंगे जिसमें आपको दो सॉफ्टवेयर मिलेंगे Google input Hindi, Google input tools
इसे Install कैसे करें ?
सबसे पहले आपको Google input tools को install करना है उसके बाद आपको Google input Hindi को Install करना है |
Google Input tools को कैसे इस्तेमाल करें ?
स्टूल्स को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप को जहां कहीं भी लिखना हो जैसे कि Microsoft office notepad or Photoshop मैं टाइप करना है तो टेक्स्ट टूल यूज़ करके आपको keyboard मैं (Window+space) बटन को दबाकर आप hindi language को select कर सकते हैं |
आज के इस articals में बस इतना ही तो कैसी लगी यह articals हमें Comment box में लिखकर जरूर बताएं और अपने मित्र और परिवार जनों में साझा करें, और अगर आपके मन में किसी भी प्रकार की प्रश्न है तो हमें contact पर लिख सकते हैं हमारे ब्लॉक पढ़ाने के लिए और पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद |